बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna Viral Video: किशोर की बेरहमी से पिटाई का बनाया रील, ज्यादा लाइक और शेयर के लिए चलाए लात घूंसे - ईटीवी भारत बिहार

किशोर की पिटाई का वीडियो रविवार की शाम 4:00 बजे का बताया जाता है. जिसे चार किशोरों ने सोमवार को इंस्टाग्राम से रील बनाकर अपलोड कर दिया. ज्यादा लाइक और शेयर पाने के चक्कर में चार किशोरों ने एक किशोर की बेरहमी से पिटाई कर डाली. सोशल मीडिया का यह दुष्प्रभाव सभी के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.

beating teenager for more likes and shares on Reel in patna
beating teenager for more likes and shares on Reel in patna

By

Published : Feb 6, 2023, 7:41 PM IST

पटना: सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग किसी भी हद तक जाने को तैयारी दिखते हैं. ऐसे कई जानलेवा स्टंट इसके गवाह हैं. अब तक ऐसे कई मामले भी सामने आ चुके हैं जिसमें सोशल मीडिया पर फेमस होने की चाहत ने लोगों को मौत के मुंह तक पहुंचाया है. पटना के नौबतपुर से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है. सोशल मीडिया में फेमस होने की दीवानगी में चार किशोर मिलकर एक किशोर की पिटाई करते दिख रहे हैं. मारपीट के इस वीडियो में सभी बच्चों के कंधों पर बैग है.

ये भी पढ़ें- IAS KK Pathak: भरी मीटिंग में अफसरों को दी गाली! बिहार के दबंग सचिव का VIDEO वायरल

किशोर की पिटाई का बनाया रील: आइए न हमरा नौबतपुर मे रील पर ज्यादा लाइक मिले इसके लिए किशोरों ने पिटाई का वीडियो बनाया. चार किशोर मिलकर एक किशोर को बेरहमी से पीट रहे हैं. इस दौरान किशोर पर लात घूंसों की बौछार कर दी गई. पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

ज्यादा लाइक और शेयर के लिए ताक पर कानून: पूरी घटना राजधानी पटना के नौबतपुर इलाके की बतायी जा रहा है. सड़क पर किशोर की पिटाई का वीडियो बनाकर अपनी ही आईडी से रील बनाकर किशोरों ने अपलोड कर दिया है. विडंबना ये है कि इस वीडियो को खूब लाइक मिल रहे हैं और शेयर भी किया जा रहा है. देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

पीड़ित ने थाने में की शिकायत:वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित किशोर ने थाने में मामला दर्ज कराया है. पीड़ित नौबतपुर थानाक्षेत्र में कई महीनों से रहकर पूजा पाठ का काम कर रहा है. रविवार की शाम करीब 4:00 बजे कुछ काम से पीड़ित किशोर बाजार जा गया था. इसी दौरान चार किशोरों ने बिना किसी बात के किशोर को घेर लिया और उसे मारने लगे. आसपास मौजूद लोगों ने पीड़ित किशोर को बचाया.

इसी बीच सोमवार को आरोपियों ने अपनी आईडी से रील बनाकर अपलोड कर दिया. इस मामले को लेकर पीड़ित किशोर ने चार किशोर जिन्होंने बिना बात के उसकी बेरहमी से पिटाई की थी, के खिलाफ थाने में शिकायत की है. वहीं पिटाई के वीडियो के वायरल होने के बाद नौबतपुर पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

"एक किशोर ने थाने में लिखित आवेदन दिया है. बताया कि नौबतपुर इलाके के कुछ किशोरों के द्वारा उसके साथ मारपीट की गयी और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर डाला गया है. मारपीट का रील बनाया गया है. हालांकि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और आरोपी तलाश पुलिस की टीम कर रही है."- मो.रफीकुर रहमान, नौबतपुर थानाप्रभारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details