बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO: बिहार में फिर लौटा 'रंगदारी राज'! मेडिकल शॉप के मालिक ने नहीं दी रंगदारी तो अपराधियों ने पीटा - etv bharat bihar

पटना में एक मेडिकल शॉप के मालिक के मालिक से रंगदारी मांगी (Extortion case in Bihar) गई है. मेडिकल शॉप के मालिक ने रंगदारी देने से इंकार किया. लेकिन इसके बाद जो कुछ हुआ आप देखकर और पढ़कर सन्न हो जाएंगे. सोचेंगे कि बिहार में क्या हो रहा है. पढ़ें पटना की ये वारदात

बिहार में फिर लौटा 'रंगदारी राज'!
बिहार में फिर लौटा 'रंगदारी राज'!

By

Published : Apr 7, 2022, 9:19 AM IST

Updated : Apr 7, 2022, 9:32 AM IST

पटना: बिहार आज किस गर्त में पहुंच गया है, इसका अंदाजा पटना जिले के पुनपुन इलाके की इस घटना से समझा (Extortion Money case in Patna ) जा सकता है. पटना जिले के पुनपुन में एक मेडिकल शॉप के मालिक से 50 हजार की रंगदारी मांगी गई, नहीं देने पर रंगदारों ने जो किया उसकी तस्वीर वाकई सुशासन वाले बिहार में डराने वाली है. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.

ये भी पढ़ें- दर्दनाक! महिला की हत्या कर लाश के किए टुकड़े.. शव को बनाया मछलियों का चारा

जानकारी के मुताबिक, बिहार के पुनपुन में एक मेडिकल शॉप राज फॉर्मा के मालिक से रंगदारों ने 50 हजार की रंगदारी मांगी. दुकान मालिक ने इस बात को हलके में लिया. जिसके बाद मंगलवार की शाम पांच की संख्या में बदमाश दुकान पर पहुंचे और दुकान में मौजूद एक शख्स की जमकर पिटाई की. यह वारदात दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

बताया जाता है कि जिस शख्स को बदमाशों ने पीटा उसका नाम अभिराज कुमार है और पटना जिले के पुनपुन में ब्लॉक चौराहा के पास उसकी दवा की दुकान है. जिसमें अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. पीड़ित ने बताया कि बदमाशों न उसकी पिटाई की बल्कि दुकान के अंदर जमकर तोड़फोड़ भी की. इसके बाद बदमाश वहां से चलते बने. हालांकि यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

इस घटना के बाद दुकान के मालिक ने पुनपुन थाने में शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ रंगदारी मांगने और जानलेवा हमला करने को लेकर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने सभी आरोपियों की पहचान कर ली है. वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें- बेऊर जेल में छापा: मोकामा MLA अनंत सिंह की खातिरदारी में लगे थे 9 सेवादार, सेल में सेलफोन से बात करते थे 'बाहुबली विधायक'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Apr 7, 2022, 9:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details