पटना:बिहार में फेस्टिवल सीजन (Festival Season) शुरू होने के साथ ही यात्रियों का आवागमन काफी बढ़ जाता है. ऐसे में जो यात्री अब बिना टिकट के यात्रा (Travel Without Tickets) करने के लिए सोच रहे हैं, उनकी अब खैर नहीं है. अब ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वालों के लिए टिकट चेकिंग अभियान को तेज किया गया है. टीटी टिकट चेक करेंगे और वैसे लोगों से पेनाल्टी वसूल करेंगे जो बिना टिकट के यात्रा कर रहे हैं या कम दूरी के टिकट लेकर लंबी दूरी की यात्रा करने की सोच रहे हैं.
ये भी पढ़ें-यात्रीगण कृपया ध्यान दें: इन ट्रेनों का होने जा रहा पुनर्बहाल, देखें पूरी लिस्ट...
हालांकि, आपको बता दें कि टिकट चेकिंग की व्यवस्था तो बहुत पहले से ही है. रेलवे में लेकिन फेस्टिवल सीजन शुरू होने के साथ ही दानापुर मंडल के कई रेलवे स्टेशनों पर टिकट चेकिंग अभियान का जो सिलसिला है, उसको तेज किया गया है, जिससे कि रेलवे को राजस्व अधिक से अधिक प्राप्त हो.
साथ ही बिना टिकट के रेलयात्री यात्रा ना कर सकें. रेलवे के अधिकारियों के द्वारा बड़े स्टेशनों पर चेकिंग बढ़ाने को लेकर यह व्यवस्था की गई है. पटना जंक्शन, दानापुर, राजेंद्र नगर रेलवे के अधिकारी के द्वारा साफ तौर पर निर्देश दिया गया है. जहां पर रेल यात्रियों का आवागमन काफी संख्या में होता है. वहां पर टिकट चेकिंग का अभियान तेज किया जाए.
ये भी पढ़ें-कोरोना काल में बंद पड़ी ट्रेनों के परिचालन को त्योहारी सीजन में मिली हरी झंडी, देखें डिटेल
एक तो रेलयात्री पर पहले ही बोझ बना हुआ है और दूसरी तरफ अब रेलवे यात्रियों पर और बोझ बढ़ाने को लेकर बदलाव किए हैं. बता दें कि जिस ट्रेन का टिकट रेलयात्री लेते हैं, उसी ट्रेन में सफर करना होगा. अन्यथा उनको भी पेनाल्टी देना पड़ सकती है. एक्सप्रेस ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को टिकट के साथ-साथ पहचान पत्र भी रखना काफी जरूरी है.
बता दें कि रेलवे के द्वारा संक्रमण काल को देखते हुए बहुत सारे मेमू पैसेंजर ट्रेन के नाम पर यात्रियों से एक्सप्रेस ट्रेन के किराए के बराबर पैसा लिया जा रहा है. साथ ही वेटिंग टिकट लेकर रेल यात्री यात्रा नहीं कर सकते हैं. उनसे फाइन वसूला जा सकता है, इसलिए वेटिंग टिकट मान्य नहीं है.
ये भी पढ़ें-यात्रीगण कृपया ध्यान दें: आज से इन 7 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का होने जा रहा पुनर्बहाल, देखें पूरी लिस्ट...
कुल मिलाकर कह सकते हैं कि पूर्व मध्य रेल ने रेलवे के राजस्व बढ़ाने को लेकर के टिकट चेकिंग अभियान को बढ़ाने को लेकर निर्देश जारी किया है, जिसमें रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों में टीटी टारगेट को पूरा करने के लिए प्रयास करेंगे. ज्यादा से ज्यादा पेनाल्टी यात्रियों से लिया जाए, इसलिए रेल यात्री को भी सावधानी पूर्वक बिना टिकट के यात्रा नहीं करना होगी. साथ ही एक आईडी प्रूफ लेकर ही यात्रा करना होगी.
ईटीवी से बातचीत के दौरान कई रेल यात्रियों ने बताया कि उनका फाइन कटा है. उन्होंने बिना टिकट यात्रा करने के लिए ट्रेनों में प्रवेश किया था. वहीं, एक रेल यात्री ने बताया कि रेलवे की तरफ से मनमानी तरीके से फाइन वसूला जा रहा है. उन्होंने बताया कि वो राजधानी एक्सप्रेस से पटना लौटे थे. उनको डॉक्टर से दिखाना था और उसी ट्रेन से वह फिर लौट रहे हैं, लेकिन टिकट नहीं ले पाए जिसके बाद टीटी ने उनसे 300 रुपए की पेनाल्टी लिया. यात्री का कहना है कि 100 रुपए का टिकट लगता है, लेकिन जल्दी बाजी में वो टिकट नहीं ले पाए जिस कारण से 300 रुपए की पेनाल्टी देना पड़ी.