पटना:एमपी-एमएलए कोर्ट प्रभारी जज प्रजेश कुमार सिंह के समक्ष अपनी गवाही के दौरान तत्कालीन बीडीओ अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि राजद विधायक अनंत सिंह के पैतृक गांव नदवा से 16 अगस्त 2019 को छापेमारी दल के दंडाधिकारी के रूप में वे भी शामिल थे और उनके सामने ही एके 47 राइफल और हैंड ग्रेनेड बरामद हुआ था.
मामले में तत्कालीन बीडीओ की हुई गवाही
अमरेंद्र ने कोर्ट को बताया कि बरामदगी के बाद सामानों की जो जब्ती सूची बनी थी, उस पर उनके हस्ताक्षर की पहचान गवाह द्वारा किया गया था. वहीं, गवाही के दौरान विशेष अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जेल से अनंत सिंह को पेश किया गया.
अनंत सिंह मामले में तत्कालीन बीडीओ की गवाही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अनंत की पेशी
बता दें कि अनंत सिंह पर चल रहे इस मामले की अगली सुनवाई 19 जनवरी मुकर्रर की गई है. इस मामले की सुनवाई पिछले हफ्ते भी हुई थी जिसमें तत्कालीन एएसपी और मामले की अनुसंधानकर्ता लिपि सिंह से जिरह समाप्त हुई थी.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अनंत की पेशी अनंत के पैतृक गांव में पुलिस ने मारा था छापा
गौरतलब है कि वर्ष 2019 में बाढ़ थाना क्षेत्र के नदवां गांव में अनंत सिंह के पैतृक गांव में पुलिस ने छापा मारा था. छापेमारी के क्रम में एक-47 राइफल हैंड ग्रेनेड और अनेक जिंदा कारतूस बरामद किये जाने का दावा किया था. इसी पूरे मामले की सुनवाई पटना सिविल कोर्ट में चल रही है. मामले की सुनवाई रविवार को भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई, जिसमें बीडीओ अमरेंद्र ने कोर्ट के समक्ष अपना पक्ष रखा.