पटनाः जिले के मोकामा प्रखंड कार्यालय की ओर जारी किया गया एक पत्र इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने चिट्ठी को ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. विपक्ष के नेताओं का आरोप है कि बिहार में चोरी छिपे एनआरसी लागू किया जा रहा है. हालांकि इस चिट्ठी में टाइपिंग एरर की वजह से यह सारा विवाद शुरू हुआ है.
चोरी छिपे एनआरसी को लागू करने का आरोप
बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की ओर से मोकामा प्रखंड कार्यालय द्वारा जारी एक चिट्ठी को ट्वीट कर बिहार में एनआरसी लागू होने की बात कही गई थी. चिट्ठी में एनआरसी को लेकर डाटा संग्रहण करने की बात थी. विपक्ष के नेताओं का आरोप है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में चोरी छिपे एनआरसी को लागू करवा रहे हैं.