पटना:कोरोना काल और लॉकडाउन के बाद फिर से खेलकूद की गतिविधियां शुरू हो गई हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर से लेकर राष्ट्रीय और घरेलू टूर्नामेंट की शुरुआत भी हो गई है. बिहार के छोटे जिलों में रहने वाले खिलाड़ियों को भी बेहतर प्लेटफार्म देने के लिए बिहार क्रिकेट लीग का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए आईपीएल की तर्ज पर बिहार में पहली बार बीसीएल के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन किया गया. बिहार के 245 खिलाड़ियों का ऑक्शन किया गया, जिसमें 100 क्रिकेटरों पर बोली लगी. उन्हें बिहार की 5 टीम ने खरीदा.
यह भी पढ़ें-मछली के चोईंटा को ना समझें बेकार, होता है व्यापार, प्रतिमाह बिहार से जापान भेजा जाता है 10 टन शल्क
खिलाड़ियों को मिलेगा बेहतर प्लेटफॉर्म
गौरतलब है कि राजधानी पटना में बीसीएल के लिए ऑक्शन का आयोजन किया गया. इसमें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम के सदस्य मदन लाल और पूर्व क्रिकेटर सबा करीम मौजूद रहे. सबा करीम ने ईटीवी भारत को बताया कि अब बिहार के भी खिलाड़ियों को देश और दुनिया देख पाएगी. उन्हें आने वाले समय में खेलने के लिए बेहतर प्लेटफार्म भी मिल पाएगा.
"बिहार में इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन पहली बार किया जा रहा है. इस तरीके से ऑक्शन भी पहली बार हुआ है. मुझे काफी खुशी है कि बिहार के खिलाड़ी भी आगे बढ़ेंगे और बिहार का नाम रोशन होगा. जब भी कोई बिहार का खिलाड़ी बेहतर करता और आगे बढ़ता है तो मुझे काफी खुशी होती है."- सबा करीम, पूर्व क्रिकेटर
50 हजार में खरीदे गए सबसे महंगे खिलाड़ी
बीसीएल के कन्वेनर ने कहा "पहली बार बिहार के छोटे जिले में रहने वाले खिलाड़ियों को भी ऑक्शन में शामिल किया गया. इसमें सबसे महंगे खिलाड़ी 50000 में खरीदे गए हैं. बीसीएल का आयोजन राजधानी पटना के ऊर्जा स्टेडियम में 21 मार्च से 27 मार्च तक होगा. एक टीम के लिए 20 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. कुल मिलाकर 100 खिलाड़ियों का चयन किया गया है."
"इस क्रिकेट लीग का लाइव टेलीकास्ट यूरो स्पोर्ट्स चैनल पर होगा. इंटरनेशनल स्तर के खिलाड़ी हर टीम के मेंटर रहेंगे. वेंकटेश प्रसाद, सनत जयसूर्या, तिलकरत्ने दिलशान, आरपी सिंह और डैनी मॉरीसन जैसे मेंटर खिलाड़ियों को बेहतर जानकारी और खेल की टेक्निक बताएंगे. इस आयोजन से बिहार के खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ेगा. वे आने वाले समय में काफी बेहतर करेंगे."- ओपी सिंह, कन्वेनर, बीसीएल