बिहार

bihar

ETV Bharat / state

IPL की तर्ज पर BCL का आगाज, पहले मैच में अंगिका एवेंजर्स ने पटना पायलेट्स को 6 विकेट से हराया

इस लीग में 5 फ्रेंचाइजी टीमों ने हिस्सा लिया है. इसमें पटना पाइलट्स, अंगिका अवेंजर्स, भागलपुर बुल्स, गया ग्लेडिएटर्स और दरभंगा डायमंड्स शामिल हैं. लीग के सभी मैचों का ग्लोबल स्पोर्ट्स चैनल पर लाइव टेलीकास्ट किया जा रहा है.

Patna
Patna

By

Published : Mar 20, 2021, 2:52 PM IST

Updated : Mar 20, 2021, 7:44 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना में बीसीएल का आयोजन किया गया है. आज से आईपीएल की तरह ही बीसीएल यानी बिहार क्रिकेट लीग की शुरुआत हुई है, जो आईपीएल के फॉर्मेट में खेला जा रहा है. टूर्नामेंट का उद्घाटन राज्यपाल फागू चौहान ने किया. वहीं इसका आगाज विश्व विजेता भारतीय टीम के कप्‍तान रहे कपिल देव ने किया. इस मौके पर डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और खेल मंत्री सहित कई लोग मौजूद रहे.

अंगिका एवेंजर्स और पटना पायलट्स के बीच खेला गया पहला मैच

दूसरा मैच:
बीसीएल के दूसरे मैच में दरभंगा डायमंड्स का मुकाबला भागलपुर बूल्स से चल रहा है.

पहला मैचः
टूर्नामेंट के पहले मैच में अंगिका एवेंजर्स ने पटना पायलट्स को 6 विकेट से हरा दिया. अंगिका एवेंजर्स ने 18 ओवर में 165 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली. ओपनर बल्‍लेबाज कुमार निशांत ने 26 गेंदों में 5 चौके की मदद से 31 रन और राजू कुमार ने 21 गेंदों में 4 चौके व 4 छक्‍कों के मदद से 44 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. टीम के लिए उत्कर्ष ने विनिंग चौका मारा और केशव 21 गेंदों पर नाबाद 24 रन बनाकर क्रीज पर डटे रहे. पटना पाइलट्स की ओर से खालिद ने 2 और शशीम राठौड़ ने एक विकेट चटकाया. पटना पाइलट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 163 रन बनाए थे.

पटना में बीसीएल की शुरुआत

आईपीएल की तर्ज पर ही बीसीएल में भी चौकों-छक्कों की बरसात देखने को मिल रही है.

मैदान में खिलाड़ी

लीग में प्रतिदिन 2 मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मैच दिन के 2:00 बजे से होगा और दूसरा शाम 6:00 बजे से. सभी मैच पटना के ऊर्जा स्टेडियम में ही खेले जाएंगे. वहीं शाम 5:00 बजते ही मैदान का फ्लड लाइट ऑन हो जाएगा. ऐसे में बिहार के खिलाड़ियों को फ्लडलाइट में खेलने का अनुभव भी मिलेगा. 26 मार्च को लीग का फाइनल मुकाबला शाम 4:00 बजे से खेला जाएगा. इस दिन सिर्फ एक ही मैच होगा, बाकी सभी 6 दिन दो मैच होंगे.

खिलाड़ियों में उत्साह

इस लीग में 5 फ्रेंचाइजी टीमों ने हिस्सा लिया है. इसमें पटना पाइलट्स, अंगिका अवेंजर्स, भागलपुर बुल्स, गया ग्लेडिएटर्स और दरभंगा डायमंड्स शामिल हैं. लीग के सभी मैचों का ग्लोबल स्पोर्ट्स चैनल पर लाइव टेलीकास्ट किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः कोरोना की दूसरी वेब की आहट से CM अलर्ट, नीतीश कुमार जिलों के DM के साथ कर रहे बैठक

सभी पांच टीमों के अपने-अपने मेंटर हैं, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी पहचान बना चुके हैं. पटना पाइरेट्स के डैनी मॉरीसन, दरभंगा डायमंड्स के सनत जयसूर्या, अंगिका अवेंजर्स के वेंकटेश प्रसाद, भागलपुर बुल्स के आरती सिंह, गया ग्लैडिएटर्स के तिलकरत्ने दिलशान मेंटर हैं.

मैच का आयोजन

इस टूर्नामेंट के विजेता को 15 लाख, उपविजेता को 10 लाख और सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों को 2-2 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः गया: बेबी कॉर्न की खेती कर रहे किसान, बोले- आम के आम के साथ मिलता है गुठली का दाम

उर्जा स्टेडियम में मैच का आयोजन
बता दें कि उर्जा स्टेडियम में फ्लडलाइट की व्यवस्था है. वहीं, खिलाड़ी मोइनुल हक स्टेडियम में प्रैक्टिस करेंगे.

Last Updated : Mar 20, 2021, 7:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details