पटना: बिहार की राजधानी पटना में बीसीएल का आयोजन किया गया है. आज से आईपीएल की तरह ही बीसीएल यानी बिहार क्रिकेट लीग की शुरुआत हुई है, जो आईपीएल के फॉर्मेट में खेला जा रहा है. टूर्नामेंट का उद्घाटन राज्यपाल फागू चौहान ने किया. वहीं इसका आगाज विश्व विजेता भारतीय टीम के कप्तान रहे कपिल देव ने किया. इस मौके पर डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और खेल मंत्री सहित कई लोग मौजूद रहे.
दूसरा मैच:
बीसीएल के दूसरे मैच में दरभंगा डायमंड्स का मुकाबला भागलपुर बूल्स से चल रहा है.
पहला मैचः
टूर्नामेंट के पहले मैच में अंगिका एवेंजर्स ने पटना पायलट्स को 6 विकेट से हरा दिया. अंगिका एवेंजर्स ने 18 ओवर में 165 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली. ओपनर बल्लेबाज कुमार निशांत ने 26 गेंदों में 5 चौके की मदद से 31 रन और राजू कुमार ने 21 गेंदों में 4 चौके व 4 छक्कों के मदद से 44 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. टीम के लिए उत्कर्ष ने विनिंग चौका मारा और केशव 21 गेंदों पर नाबाद 24 रन बनाकर क्रीज पर डटे रहे. पटना पाइलट्स की ओर से खालिद ने 2 और शशीम राठौड़ ने एक विकेट चटकाया. पटना पाइलट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 163 रन बनाए थे.
आईपीएल की तर्ज पर ही बीसीएल में भी चौकों-छक्कों की बरसात देखने को मिल रही है.
लीग में प्रतिदिन 2 मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मैच दिन के 2:00 बजे से होगा और दूसरा शाम 6:00 बजे से. सभी मैच पटना के ऊर्जा स्टेडियम में ही खेले जाएंगे. वहीं शाम 5:00 बजते ही मैदान का फ्लड लाइट ऑन हो जाएगा. ऐसे में बिहार के खिलाड़ियों को फ्लडलाइट में खेलने का अनुभव भी मिलेगा. 26 मार्च को लीग का फाइनल मुकाबला शाम 4:00 बजे से खेला जाएगा. इस दिन सिर्फ एक ही मैच होगा, बाकी सभी 6 दिन दो मैच होंगे.