बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'22 जनवरी को सभी अदालतों में छुट्टी घोषित हो', BCI अध्यक्ष ने CJI को लिखा पत्र

Ram Mandir Inauguration: बीसीआई अध्यक्ष ने 22 जनवरी को सभी अदालतों में छुट्टी घोषित करने के लिए सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ को पत्र लिखा है. इसके माध्यम से उन्होंने अनुरोध किया है कि राम मंदिर उदघाटन को देखते हुए उस दिन छुट्टी घोषित की जाए. आगे पढ़ें पूरी कबर.

मनन कुमार मिश्रा
मनन कुमार मिश्रा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 18, 2024, 9:27 AM IST

पटना: बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ डीवाई चंद्रचूड़ को एक पत्र लिखा है. इस पत्र के माध्यम से उन्होंने सुप्रीम कोर्ट समेत देश के सभी अदालतों में अयोध्या में राम मंदिर उदघाटन के दिन 22 जनवरी, 2024 को छुट्टी घोषित करने का अनुरोध किया है. वरीय अधिवक्ता ने यह पत्र उस दिन के राष्ट्रीय और सांस्कृतिक महत्व को देखते हुए चीफ जस्टिस को लिखा है.

लोगों की आस्था से जुड़ा है मामला:उनका कहना है कियह खास दिन विश्वभर के लोगों की आस्था से जुड़ा हुआ है. जिसका इंतजार लोग लंबे समय से कर रहे थे. इस दिन करोड़ों लोगों का सपना साकार होने जा रहा है. गौरतलब हो कि सुप्रीम कोर्ट ने 9 नवंबर, 2019 को अपना ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए भगवान राम की जन्मभूमि की पुष्टि की थी. जिसके बाद विवादित स्थल पर राम मंदिर निर्माण का आदेश दिया गया था. वहीं इस महीने 22 जनवरी, 2024 को इसका प्राण प्रतिष्ठा किया जा है.

55 देशों से जुड़ेंगे गणमान्य लोग:बता दें कि इस खास मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, धार्मिक नेता समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे. इस कार्यक्रम में विश्व के 55 देशों से गणमान्य लोग जुड़ेंगे. खास मेहमानों की लिस्ट में अमेरिका, कनाडा, जर्मनी समेत अन्य देशों के प्रतिनिधियों के नाम शामिल किए गए हैं. वहीं इस मौके पर छुट्टी घोषित हो जाने से अदालतों में काम करने वाले लोगों को इस पावन अवसर पर भाग लेने का मौका मिलेगा और वो इस पवित्र अवसर के साक्षी बनेंगे.

पढ़ें-बिहार राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण का संचालन महिलाओं के हाथ, महिला सशक्तिकरण की दिशा में पटना हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण कदम

ABOUT THE AUTHOR

...view details