पटना: बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ डीवाई चंद्रचूड़ को एक पत्र लिखा है. इस पत्र के माध्यम से उन्होंने सुप्रीम कोर्ट समेत देश के सभी अदालतों में अयोध्या में राम मंदिर उदघाटन के दिन 22 जनवरी, 2024 को छुट्टी घोषित करने का अनुरोध किया है. वरीय अधिवक्ता ने यह पत्र उस दिन के राष्ट्रीय और सांस्कृतिक महत्व को देखते हुए चीफ जस्टिस को लिखा है.
लोगों की आस्था से जुड़ा है मामला:उनका कहना है कियह खास दिन विश्वभर के लोगों की आस्था से जुड़ा हुआ है. जिसका इंतजार लोग लंबे समय से कर रहे थे. इस दिन करोड़ों लोगों का सपना साकार होने जा रहा है. गौरतलब हो कि सुप्रीम कोर्ट ने 9 नवंबर, 2019 को अपना ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए भगवान राम की जन्मभूमि की पुष्टि की थी. जिसके बाद विवादित स्थल पर राम मंदिर निर्माण का आदेश दिया गया था. वहीं इस महीने 22 जनवरी, 2024 को इसका प्राण प्रतिष्ठा किया जा है.