बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बीसीआई अध्यक्ष ने न्यायालय की मर्यादा और खूबसूरती को बरकरार रखने का आग्रह

बीसीआई के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा ने कहा कि कुछ मुट्ठी भर लोगों के जरिए सुप्रीम कोर्ट के विरूद्ध किया जा रहा विवेकहीन कार्य अनुचित है.

मनन कुमार मिश्रा
मनन कुमार मिश्रा

By

Published : Jun 2, 2020, 10:54 AM IST

पटनाः बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा ने कुछ वरीय अधिवक्ताओं और पूर्व जजों के जरिए हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के विरुद्ध लगातार आक्रामक तेवर दिखाने की सख्त निंदा की है. उन्होंने कहा कि इस तरह का बयान देश के इतिहास में पहली बार देखने को मिल रहा है.

'सुप्रीम कोर्ट पर आधारहीन आरोप'
मनन कुमार मिश्रा ने ये भी कहा कुछ लोग सार्वजनिक रूप से सुप्रीम कोर्ट पर आधारहीन आरोप लगाकर न्यायपालिका को बदनाम कर रहे हैं. ऐसा करने वाले जानते हैं कि सुप्रीम कोर्ट के जज लक्ष्मण रेखा के भीतर रहने को मजबूर हैं. इसलिए संस्था की गरिमा को बचाने के लिए बार को आगे आना पड़ता है.

ये भी पढ़ेंःCM नीतीश ने की अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक, बोले-चुनौती को अवसर में बदलने का समय

संस्थान की मर्यादा बरकरार रखने का आग्रह
बीसीआई के अध्यक्ष ने कहा कि कुछ मुट्ठी भर लोगों के जरिए सुप्रीम कोर्ट के विरुद्ध किया जा रहा विवेकहीन कार्य अनुचित है. श्री मिश्रा ने इन लोगों से संस्थान की मर्यादा और खूबसूरती को बरकरार रखने का आग्रह किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details