पटनाः बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा ने कुछ वरीय अधिवक्ताओं और पूर्व जजों के जरिए हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के विरुद्ध लगातार आक्रामक तेवर दिखाने की सख्त निंदा की है. उन्होंने कहा कि इस तरह का बयान देश के इतिहास में पहली बार देखने को मिल रहा है.
'सुप्रीम कोर्ट पर आधारहीन आरोप'
मनन कुमार मिश्रा ने ये भी कहा कुछ लोग सार्वजनिक रूप से सुप्रीम कोर्ट पर आधारहीन आरोप लगाकर न्यायपालिका को बदनाम कर रहे हैं. ऐसा करने वाले जानते हैं कि सुप्रीम कोर्ट के जज लक्ष्मण रेखा के भीतर रहने को मजबूर हैं. इसलिए संस्था की गरिमा को बचाने के लिए बार को आगे आना पड़ता है.