बिहार

bihar

ETV Bharat / state

3 अक्टूबर से BBOSE की परीक्षा, 20 नवंबर से पहले रिजल्ट घोषित करने का दावा - 20 नवंबर को परिणाम

BBOSE यानी बिहार बोर्ड ऑफ ओपन स्कूलिंग एंड एग्जामिनेशन के तहत दसवीं और बारहवीं की परीक्षा 3 अक्टूबर से शुरू होगी और 20 नवंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे.

पटना हाई कोर्ट
पटना हाई कोर्ट

By

Published : Sep 28, 2020, 4:10 PM IST

पटना: ग्रासरूट एंपावरमेंट एंड डेवलपमेंट बाय यूथ की याचिका पर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. जिसमें कोर्ट को बताया कि बिहार बोर्ड ऑफ ओपन स्कूलिंग एंड एग्जामिनेशन के तहत दसवीं और बाहरवीं के छात्रों की परीक्षाएं 3 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी.

BBOSE के तहत दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों की परीक्षा व रिजल्ट के संबंध में पटना हाईकोर्ट ने राज्य के चीफ सेक्रेटरी के लिए गए निर्णय की जानकारी दी. ग्रासरूट एंपावरमेंट एंड डेवलपमेंट बाय यूथ की जनहित याचिका पर चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ को बताया गया कि. इन छात्रों की परीक्षा 3 अक्टूबर से शुरू होगी और 20 अक्टूबर 2020 तक खत्म होगी. और रिजल्ट 20 नवंबर के पहले घोषित कर दी जाएगी.

बोर्ड ने क्या कहा?
बोर्ड की ओर से कोर्ट को बताया गया कि जिन छात्रों ने किसी कॉलेज में एडमिशन ले लिया है. उन्हें रिजल्ट की जरूरत है. 15 दिनों में परीक्षा ले कर रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा. पिछली सुनवाई में कोर्ट को बताया गया था कि देश के अन्य विश्वविद्यालय और संस्थानों में इन छात्रों के एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. लेकिन बिहार बोर्ड ऑफ ओपन स्कूलिंग एंड एग्जामिनेशन ने अब तक कोई निर्णय नहीं लिया है. इसी मामले पर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए राज्य के चीफ सेक्रेटरी को एक सप्ताह में निर्णय लेने का निर्देश दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details