पटना: बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रांतिकारी बटुकेश्वर दत्त की जयंती मनायी. इस दौरान उन्होंने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे याद किया. इस मौके पर बटुकेश्वर दत्त की बेटी भारती बागची भी मौजूद रही.
जयंती दिवस पर याद किए गए बटुकेश्वर दत्त, विधान परिषद अध्यक्ष ने माल्यार्पण कर किया नमन - बिहार विधान परिषद के सभापति
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रांतिकारी बटुकेश्वर दत्त की जयंती पर विधान परिषद के अध्यक्ष अवधेश नारायण सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर बटुकेश्वर दत्त की बेटी भारती बागची भी मौजूद रही.
![जयंती दिवस पर याद किए गए बटुकेश्वर दत्त, विधान परिषद अध्यक्ष ने माल्यार्पण कर किया नमन बटुकेश्वर दत्त](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-03:28:07:1605693487-bh-pat-02-batukeshwar-dutt-jubilee-in-patna-pkg-bh10042-18112020125042-1811f-00848-68.jpg)
विधान परिषद के अध्यक्ष अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि बटुकेश्वर दत्त ने एक महान क्रांतिकारी नेता थे. हम सभी खुद को काफी गौरवान्वित महसूस करते हैं कि हम सभी उस सदन में कार्य कर रहे हैं. जहां उन्होंने भी कार्य किया था.
बटुकेश्वर दत्त की जयंती
वहीं, बटुकेश्वर दत्त की बेटी भारती बागची ने कहा कि पिताजी को सभी याद कर रहे हैं इस बात से ही बहुत खुशी होती है. बुधवार को जयंती के अवसर पर उन्हें याद किया गया उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. इससे बड़ी खुशी मेरे लिए कुछ नहीं कि मैं भी यहां मौजूद होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रही हूं.