पटनाःजदयू प्रदेश अध्यक्षउमेश सिंह कुशवाहा (Umesh Singh Kushwaha) ने एक चिट्ठी जारी कर साफ साफ संकेत दे दिया है कि पार्टी के अंदर कोई दो नंबर की लड़ाई नहीं (Battle of number two in JDU) है. नीतीश ही सर्वमान्य नेता हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ही फोटो बैनर-पोस्टर और झंडे पर (CM Nitish photo display on banner poster) रहेगी. किसी दूसरे की फोटो दिखेगी तो अनुशासनहीनता मानकर उसपर पार्टी एक्शन लेगी. तो क्या ये मान लिया जाय कि ये फैसला जेडीयू में अंदर तक घुस चुकी गुटबाजी का नतीजा है? कहा ये जा रहा है कि पार्टी के अंदर ललन सिंह और आरसीपी सिंह को बैनर और पोस्टर में जगह देने को लेकर आये दिन विवाद हुआ करते थे. इसलिए इस गुटबाजी को जड़ से ही खत्म करने का रास्ता पार्टी की ओर से निकाला गया है.
ये भी पढ़ें:PM मोदी के साथ बैठक से CM नीतीश रहे गैरहाजिर.. क्या BJP से बना रहे दूरियां?
प्रदेश अध्यक्ष ने निर्देश देते हुए कहा कि- 'जदयू पूर्णरूप से यूनाईटेड है और इसके सर्वमान्य नेता केवल नीतीश कुमार हैं और सिर्फ उन्हीं का फोटो बैनर और पोस्टर पर होगा. सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को यह सलाह दी जाती है कि पार्टी के प्रचार के लिए जो बैनर, पोस्टर, हैंडबिल, पम्पलेट, स्टीकर,होर्डिग बनवाई जाती है, तो उसमें पार्टी के सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार का ही फोटो लगाया जाये. इनके अलावे किसी और का फोटो लगाए जाने से पार्टी में विवाद और गुटबाजी पैदा होता है, जबकि पार्टी में एकजुटता रहनी चाहिए. जनता दल यूनाइटेड में अनुशासन आवश्यक है और अनुशासित रहकर ही पार्टी को मजबूत किया जा सकता है.'