बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना सिटी उपकारा में आपसी वर्चस्व की लड़ाई में 2 कैदी गुटों के बीच हिंसक झड़प - 2 prisoner groups in patna

एएसपी ने कहा दोनों कैदी अलग-अलग मामले में सजा काट रहे हैं. दोनों कैदी किसी मामूली बात को लेकर आपसे में भीड़ गए थे. फिलहाल मामले की छानबीन चल रही है. जांच के बाद दोषी पर कार्रवाई की जाएगी.

2 कैदी गुटों के बीच आपसी वर्चस्व की लड़ाई
2 कैदी गुटों के बीच आपसी वर्चस्व की लड़ाई

By

Published : Jan 24, 2020, 5:33 PM IST

पटना: राजधानी के पटना सिटी उपकारा में आपसी वर्चस्व में दो कैदी गुट आपस में भीड़ गए. मारपीट की सूचना मिलने के बाद सिटी एएसपी मनीष कुमार दल-बल के साथ कारा में पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए. इस घटना में एक कैदी के घायल होने की सूचना है.

कैदियों में मचा हड़कंप
मारपीट के बाद जेल में कैदियों के बीच हड़कंप मचा गया. इस बाबत एएसपी मनीष कुमार ने बताया कि दो कैदी आपस में भीड़ गये थे. इस घटना में एक कैदी घायल हो गया है. घायल को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'मामले की हो रही जांच-पड़ताल'
मामले पर बोलते हुए एएसपी ने कहा दोनों कैदी अलग-अलग मामले में सजा काट रहे हैं. दोनों कैदी किसी मामूली बात को लेकर आपसे में भीड़ गए थे. फिलहाल मामले की छानबीन चल रही है. जांच के बाद दोषी पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details