बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख - पटना समाचार

जिले में एक बैटरी और इन्वर्टर की दुकान में आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया है.

battery shop caught fire due to short circuit
दुकान नें आग लगने से सामान जलकर राख

By

Published : Nov 6, 2020, 2:31 PM IST

पटना:जिले में मसौढ़ी के बीरंची मोड पर शॉर्ट सर्किट से एक बैटरी की दुकान में आग लग गई. इस आगजनी की घटना में लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई है. दुकानदार की माने तो तकरीबन तीन से चार लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई है.

बैटरी दुकान में आग लग गई
दुकान में आग लगने की घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. दुकानदार ने बताया कि यह बैटरी और इन्वर्टर का दुकान था, जिसमें 12 नए बैटरी, 13 पुराने बैटरी के अलावा कई इन्वर्टर जलकर राख हो गए हैं. दीपावली जैसे त्योहार के दौरान दुकान में आग लग जाने के कारण दुकानदार काफी हताश और परेशान हैं.

अन्य दुकानदारों में दहशत
बैटरी दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग से आसपास के दुकानदार भी सहमे हुए हैं. इसके साथ ही सभी दुकानदार अपने-अपने बिजली ठीक कराने में जुटे हुए हैं. दीपावली जैसे पर्व में आग लग जाना किसी भी दुकानदार के लिए किसी बड़े परेशानी से कम नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details