पटना:देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में बिहार में तेल की कीमत अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. प्रदेश में बीते 20 दिन के अंदर वाहन ईंधन की कीमतों (Vehicle Fuel Price In Bihar) में करीब 10 से 12 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. बिहार समेत देश के सभी प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल 100 रुपये प्रति लीटर के पार हो गया है. जिसका सीधा असर तेल के ग्राहकों की जेब पर पड़ रहा है. ऐसे में लोग बड़े हुए पेट्रोल के भाव के कारण अब e-साइकिल को ज्यादा तवज्जो देते नजर आ रहे हैं. बिहार की राजधानी पटना में बैटरी से चलने वाली साइकिल की बिक्री (Battery Operated Cycle Sale In Patna) बढ़ गई है.
यह भी पढ़ें -VIDEO: पेट्रोल के बढ़े दाम तो बिजली कर्मचारी घोड़े पर सवार होकर निकला बिल वसूलने
दरअसल, लगातार पेट्रोल की कीमत बढ़ रहे हैं और ऐसे में पिछले कुछ महीनों से बैटरी से संचालित होने वाले साइकिलों की बिक्री में काफी तेजी देखी जा रही है. e-साइकिल का निर्माण करने वाले साइकिल कारीगर कहते हैं कि 35 से 40 हजार रुपये में आने वाली यह बैटरी से संचालित होने वाली e-साइकिल एक बार चार्ज होने पर 40 किलोमीटर तक चलती है. कारीगर ने बताया कि धीरे-धीरे जब से पेट्रोल के भाव आसमान छू रहे हैं इस बैटरी से चलने वाली e-साइकिलों की बिक्री में काफी इजाफा हुआ है. अमूमन दो से तीन बैटरी संचालित साइकिल की बिक्री एक साइकिल दुकान से रोजाना हो जा रही है.
बैटरी साइकिल बनाने वाले साइकिल मैकेनिक मोहम्मद आजाद कहते हैं कि पिछले 10 सालों से वह साइकिल बनाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि बिहार में जैसे-जैसे पेट्रोल के भाव आसमान छू रहे हैं वैसे वैसे बैटरी से संचालित होने वाली साइकिल की बिक्री शहर में बड़ी है. महीने में 60 से 70 साइकिल की बिक्री वह अपने दुकान से कर देते हैं.