मसौढ़ी:पटना जिले के मसौढ़ी में बदहाल शिक्षा व्यवस्था (Education System) की एक और तस्वीर दिख रही है. प्रखंड क्षेत्र के बैरीचक प्राथमिक विद्यालय पिछले कई साल से बंद है. यहां पठन-पाठन नहीं होता. स्कूल में लटके ताले में जंग लग गया है. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई साल से स्कूल नहीं खुला है.
यह भी पढ़ें-क्या बंद होगा भागलपुर का दूरदर्शन केंद्र? जिला प्रशासन ने जारी किया है फरमान
कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के चलते लगी पाबंदी हटने के बाद बिहार सरकार ने 16 अगस्त से सभी स्कूलों को खोलने का फैसला किया था. बैरीचक गांव के लोगों की भी उम्मीद जगी कि उनके गांव का स्कूल खुलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. स्कूल बंद रहने के चलते गरीब परिवार के बच्चे पढ़ नहीं पा रहे हैं. गांव के लोगों का कहना है कि अमीर लोग तो अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में पढ़ा रहे हैं हमलोगों के बच्चे कैसे शिक्षा पाएंगे?