बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: चुनाव की तैयारियां तेज, मुख्य सड़कों के किनारे की गई बैरिकेडिंग

पटना में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है. इसको लेकर मुख्य सड़कों के किनारे बैरिकेडिंग की गई है.

patna
सड़कों के किनारे बैरिकेडिंग

By

Published : Oct 10, 2020, 10:36 PM IST

पटना:विधानसभा चुनाव के दौरान कई नेताओं की भी रैली बिहार में होने की संभावना है. इसको लेकर पटना जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. शनिवार को राजधानी पटना के कई मुख्य सड़क के किनारे बैरिकेडिंग का काम शुरू हो गया है.

बीएसएफ ने किया फ्लैग मार्च
शहर में शनिवार को बीएसएफ के जवान ने भी शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च किया है. कुल मिलाकर देखें तो पटना जिला प्रशासन ने अभी से ही सतर्कता बरतना शुरू कर दिया है और वीवीआईपी मूवमेंट को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है.

सड़कों के किनारे बैरिकेडिंग

भारतीय जनता पार्टी की रैली
पटना के वीरचंद पटेल पथ के किनारे बैरिकेडिंग का काम जोर-शोर से हो रहा है. वैसे अभी तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रैली की तिथि नहीं निर्धारित की गयी है. लेकिन सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बिहार में एक दर्जन से ज्यादा रैली कर लोगों को संबोधित करने वाले हैं. वैसे रविवार से भारतीय जनता पार्टी की रैली शुरू होने वाली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details