बिहार

bihar

ETV Bharat / state

इस गांव में 11 लोग मिले कोरोना संक्रमित, संपर्क में आने वालों की नहीं हुई जांच, ग्रामीणों में आक्रोश

मसौढ़ी के दतमई गांव में एक साथ 11 कोरोना मरीज मिले थे. जिसके बाद इस गांव को कंटेंनमेंट जोन घोषित किया गया था. लेकिन यहां ना तो बैरिकेडिंग की गई है और ना ही सैनिटाइजेशन किया जा रहा है. जिससे संक्रमण के प्रसार का खतरा बना हुआ है.

पटना
पटना

By

Published : Apr 25, 2021, 9:34 PM IST

इस गांव में 11 लोग मिले कोरोना संक्रमित, संपर्क में आने वालों की नहीं हुई जांच, ग्रामीणों में आक्रोश

पटना(मसौढ़ी): मसौढ़ी अनुमंडल के धनरूआ में इन दिनों कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ऐसे में कई गांवों को कंटेंनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. लेकिन कंटेंनमेंट जोन में लागू होने वाले गाइडलाइन को लेकर प्रशसान उदासीन दिख रहा है.

ये भी पढ़ेंः NMCH में ऑक्सीजन खत्म, 3 मरीजों की गई जान, IGIMS में सिर्फ 4 घंटे का बैकअप

इसी कड़ी में दतमई गांव को भी कंटेंनमेंट जोन घोषित किया गया है. लेकिन यहां ना तो बैरिकेडिंग की गई है और ना ही सैनिटाइजेशन किया जा रहा है. यहां तक की संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की जांच भी नहीं की गई है. जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.

ग्रामीणों ने बताया 'दतमई गांव में कुल 11 कोरोना संक्रमित मिले थे. जिसके बाद गांव को कंटेंनमेंट जोन घोषित किया गया था. लेकिन यहां ना तो बैरिकेडिंग की गई है और ना ही सैनिटाइजेशन किया जा रहा है. जिससे संक्रमण के प्रसार का खतरा बना हुआ है. हालांकि 11 संक्रमितों में से 9 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details