पटना:बिहार विधानमंडल का एक दिवसीय सत्र ज्ञान भवन सभागार में चल रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित सत्ता पक्ष और विपक्ष के सभी सदस्य एक दिवसीय कार्यवाही में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन ने ज्ञान भवन की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग कर आम गाड़ियों के परिचालन पर रोक लगा दी है.
विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर बदले ट्रैफिक नियम, जगह-जगह बैरिकेडिंग - monsoon session of bihar assembly
ज्ञान भवन सभागार में मानसून सत्र के आयोजन को लेकर राजधानी में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किए गए हैं. ज्ञान भवन की ओर जाने वाले रास्तों पर ट्रैफिक पुलिस ने बैरिकेडिंग कर आम गाड़ियों के प्रवेश पर रोक लगा दी है. सिर्फ पास लगी गाड़ियों को ही परिचालन की अनुमति दी गई है.
हालांकि इस दौरान इमरजेंसी सेवाओं की गाड़ियों पर रोक नहीं है. गांधी मैदान जेपी गोलंबर से चिल्ड्रन पार्क की ओर जाने वाली गाड़ियों पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है. इन क्षेत्रों में सिर्फ पास लगी गाड़ियाों को ही परिचालन की अनुमती दी गई है. वहीं, ट्रैफिक एसपी की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है कि आदेश का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर मुकम्मल कार्रवाई की जाए.
पुलिस लाइन से जेपी गोलंबर तक प्राइवेट गाड़ियों के परिचालन पर रोक
बता दें कि विधानसभा सत्र को लेकर कारगिल चौक से लेकर गोलघर के आगे पुलिस लाइन तिराहा और जेपी गोलंबर तक गाड़ियों के परिचालन को पूरी तरह से बंद रखा गया है. इन चौराहों और टी राहों पर मौजूद पटना पुलिस और ट्रैफिक पुलिस के जवान किसी आम वाहनों को प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश नहीं करने दे रहे हैं. वहीं, कारगिल चौक से दीघा की ओर जाने वाली गाड़ियों को बाकरगंज रामगुलाम चौक और जेपी गोलंबर होते हुए आगे जाने का रास्ता दिया गया है. ऐसी गाड़ियों को कारगिल चौक से पश्चिम की ओर जाने पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है.