बाढ़:लॉकडाउन के दूसरे दिन भी बाढ़ पुलिस एक्शन मोड में दिखी. थानाध्यक्ष संजीत कुमार के नेतृत्व में सड़कों पर उतरी पुलिस ने इलाके के चप्पे-चप्पे में गश्त की.
लॉकडाउन को लेकर बाढ़ पुलिस सख्त, उल्लंघन करने वालों से कराई गई उठक-बैठक - barh khabar
सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने हेतु बाढ़ पुलिस ने मास्क चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान जो लोग बिना मास्क के मिले उनको पुलिस ने सड़क पर उठक बैठक कराई और जुर्माना भी वसूला.
लॉकडाउन को लेकर पुलिस हुई सख्त.
इस दौरान सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे ऑटो, ई-रिक्शा चालकों और बाइक सवारों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई.
करवाई गई उठक-बैठक
पुलिस ने बाढ़ के भुनेश्वरी चौक के पास NH-31 पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान मास्क नहीं पहनने वाले लोगों को वाहनों से उतारकर सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ाने के जुर्म में सड़कों पर ही उठक बैठक कराई और जुर्माना भी वसूला. इसके साथ ही बहुत जरूरी काम होने पर घरों से मास्क लगाकर निकलने की सलाह दी.