बाढ़:पटना जिले की बाढ़ पुलिस ने हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वह तीन साल से फरार चल रहा था. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम जितेंद्र यादव है. उसपर आरोप है कि उसने अपनी बेटी के प्रेमी को अगवा कर मार डाला.
हत्यारा गिरफ्तार
बाढ़ थाना क्षेत्र के अगवानपुर गांव के पास से जितेंद्र को गिरफ्तार किया गया. उसके खिलाफ बाढ़ थाना में आईपीसी की धारा 364 /302 /120(B) 34 के तहत केस दर्ज है.
यह भी पढ़ें-रूपेश मर्डर केस का खुलासा: सुनिए SSP की जुबानी, हत्याकांड की पूरी कहानी
इस संबंध में बाढ़ थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि 2018 में बाढ़ से पढ़कर अपने घर हासन चक साइकिल से जा रहे एक युवक को अगवानपुर गांव के पास से किडनैप किया गया था. युवक की हत्या कर शव को गंगा नदी में फेंक दिया गया था. उस समय हुई तहकीकात में पता चला था कि युवक का प्रेम प्रसंग गिरफ्तार आरोपी जितेंद्र यादव की बेटी से था.