पटना: राजधानी पटना के बाढ़ थाना क्षेत्र के चौंदी से पुलिस ने कई संगीन मामलों में संलिप्त शराब माफिया उदय यादव को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने टीम गठित कर उदय यादव की गिरफ्तारी की है. वहीं, अभियुक्त के पास से लोडेड देसी पिस्टल और कारतूस बरामद किया गया है.
SSP के आदेश के बाद एक्टिव हुई बाढ़ पुलिस, वर्षों से फरार चल रहे शराब माफिया को दबोचा - crime in bihar
विदित हो कि गिरफ्तार उदय यादव बाढ़ थाना पुलिस, बाढ़ रेल पुलिस, और जीआरपी पर कई राउंड जानलेवा फायर करने का आरोपी है, जो बरसों से फरार चल रहा था.
![SSP के आदेश के बाद एक्टिव हुई बाढ़ पुलिस, वर्षों से फरार चल रहे शराब माफिया को दबोचा बाढ़ पुलिस](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5618972-583-5618972-1578329353426.jpg)
बाढ़ थाना अध्यक्ष संजीत कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि कई संगीन मामलों का आरोपी शराब माफिया उदय यादव अपनी पत्नी से मिलने के लिए बाढ़ के चोंदी मोहल्ले में आने वाला है.अपने वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार बाढ़ पुलिस टीम ने उदय की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया. इसके बाद मौके पर पहुंचे उदय को धर दबोचा गया.
पुलिस के साथ हो चुकी है मुठभेड़
विदित हो कि गिरफ्तार उदय यादव बाढ़ थाना पुलिस, बाढ़ रेल पुलिस, और जीआरपी पर कई राउंड जानलेवा फायर करने का आरोपी है, जो बरसों से फरार चल रहा था. साथ ही आधे दर्जन से अधिक अन्य कांडों में उसकी संलिप्तता बताई जा रही है.
- पटना के नए एसएसपी उपेंद्र शर्मा की समीक्षा के बाद बाढ़ थाना पुलिस एक्टिव हो गई है. इसी क्रम में मुखबिरों को अलर्ट कर दिया गया है. संगीन मामलों में संलिप्त अपराधियों की धर पकड़ के लिए एफआईआर रजिस्टर को प्वाइंट आउट किया जा रहा है.