पटना(बाढ़):जिले के बाढ़ में फिर से पूर्ण लॉकडाउन को लेकर बाढ़ प्रशासन अलर्ट है. अनुमंडल पदाधिकारी सुमित कुमार के नेतृत्व में बाढ़ प्रशासन की टीम ने शहर भर में माइकिंग के जरिए लोगों को जागरूक किया. साथ ही उन्होंने जरूरी सामान के दुकानों को खोलने के तौर-तरीके समझाए.
इस दौरान बगैर मास्क लगाए 32 लोगों से 16 सौ रुपए जुर्माने भी वसूले गए. वहीं, बगैर हेलमेट के वाहन चालकों को भी सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया गया. साथ ही पैदल चलने वाले लोगों को हमेशा मास्क पहनने की सलाह दी गई.
नियमों का पालन नहीं करने वालों पर होगी कार्रवाई
बाढ़ अनुमंडल पदाधिकारी सुमित कुमार ने बताया कि पुनः लॉकडाउन के दौरान कुछ आवश्यक शर्तों के साथ दुकानों को खोलने की इजाजत दी गई है. इन दुकानों में फल, दूध, सब्जी और मीट-मछली आदि की दुकानें सुबह 6 बजे से 10 बजे तक और फिर शाम में 4 बजे से 7 बजे तक हीं खोली जाएगी. उसके बाद जो भी दुकान खोले हुए पकड़े जाएंगे उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावे बांकी की दुकानों पर पूर्वर्ती लॉकडाउन के नियम ही लागू होंगे.