बिहार

bihar

ETV Bharat / state

20 साल बाद शुरू होगा बरौनी खाद कारखाना, हजारों युवकों को मिलेगा रोजगार

पुराने कारखाने की जमीन का समतलीकरण और स्क्रैप उठाने का 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है.

डिजाइन इमेज

By

Published : Feb 17, 2019, 3:04 PM IST

बेगूसराय: 1999 से बंद पड़ा बरौनी खाद कारखाना एक बार फिर शुरू होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बेगूसराय पहुंच रहे हैं. वे यहां बरौनी खाद कारखाना और बरौनी रिफाइनरी के विस्तारीकरण कार्य का शिलान्यास करेंगे. शुरू होने के बाद ये कारखाना बेगूसराय सहित पूरे राज्य के लोगों के लिये रोजगार के नये अवसर लेकर आयेगा.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत पिछले 20 वर्षों से बंद पड़े बरौनी खाद कारखाने के मुख्य प्लांट का कार्य फ्रेंच कम्पनी टेक्नीप को दिया गया है. सात हजार करोड़ की लागत से कारखाने का पुनरुद्धार कार्य जनवरी 2021 में पूरा हो जायेगा. मई, 2021 से यहां नीम कोटेट यूरिया का उत्पादन शुरू हो जायेगा.

लोगों को मिलेगा रोजगार

इस कारखाने के चालू होने से बिहार-झारखंड के लाखों किसानों को जहां आसानी से यूरिया की आपूर्ति संभव हो जायेगी. वहीं, 1500 लोगों को प्रत्यक्ष और 10 हजार से अधिक लोगों को अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार मिलेगा. पुराने कारखाने की जमीन का समतलीकरण और स्क्रैप उठाने का 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है. निर्माण कार्य के लिए पानी व बिजली की आपूर्ति शुरू कर दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details