पटना: बिहार से लगातार मजदूरों का पलायन (Migration) हो रहा है. मजदूर रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में जा रहे हैं. जिस कारण से लंबी दूरी की ट्रेनों में काफी भीड़ देखी जा रही है. ऐसे में पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) के विभिन्न स्टेशनों से स्पेशल ट्रेनों (Special Trains) का परिचालन भी शुरू किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, 28 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़ी
बरौनी-गोंदिया स्पेशल ट्रेन
27 जून से समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर के रास्ते बरौनी-गोंदिया स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया जाएगा. यात्रियों की सुविधा का ख्याल करते हुए बरौनी से 27 जून और गोंदिया से 28 जून 2021 तक प्रतिदिन परिचालन किया जाएगा. इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे और यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड-19 नियमों का पालन करना होगा.