पटनाः पिछले दिनों पटना और बेगूसराय को सील किए जाने के बाद से प्रशासन की ओर से सख्ती लगातार बढ़ती ही जा रही है. जिले के बाढ़ में कार्रवाई करते हुए पुलिस पटना और बेगूसराय की ओर जाने वाले वाहनों को रोक रही है.
बाढ़ SDM ने पटना-बेगूसराय सीमा का लिया जायजा, जिले में वाहनों के प्रवेश पर रोक
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पटना और बेगूसराय जिले को सील कर दिया गया है. एसडीएम सुमित कुमार ने दोनों जिलों के बॉर्डर पर स्थिति का जायजा लिया.
एसडीएम ने लिया स्थिति का जायजा
स्थिति पर बाढ़ एसडीएम सुमित कुमार खुद नजर रख रहे हैं. उन्होंने पटना बेगूसराय बॉर्डर पर जाकर जायजा लिया. साथ ही हाथीदह थानाध्यक्ष रवि रंजन सिंह को कई निर्देश भी दिए. मौके पर बाढ़ एसडीपीओ संजय कुमार भी मौजूद थे.
3 मई तक लॉकडाउन
बता दें कि लखीसराय से पटना की ओर जाने वाले वाहनों को पंचमहालां थाना के पास रोककर वापस लौटा दिया जा रहा है. इसके अलावा नालंदा से पटना की तरफ जाने वाले वाहनों को घोसवरी थाना क्षेत्र में रोका जा रहा है. बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पहले 14 अप्रैल तक लॉकडाउन किया गया था, जिसे अब बढ़ा कर 3 मई तक कर दिया गया है.