पटनाःबार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन मनन कुमार मिश्रा ने भारत के चीफ जस्टिस एस ए बोबडे को एक पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने देश की सभी अदालतों में खुले कोर्ट में आमने-सामने उपस्थित होकर परंपरागत तरीके से सुनवाई करने के लिए उचित निर्देश देने का आग्रह किया.
अदालतों का विकल्प
कोरोना संकट के दौरान सुप्रीम कोर्ट और अन्य कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मामलों की सुनवाई की जा रही है. मनन कुमार मिश्रा ने अपने पत्र में कहा कि वर्चुअल कोर्ट तकनीकी प्रशिक्षण और ज्ञान के अभाव की वजह से परंपरागत रूप से चल रहे अदालतों का विकल्प नहीं हो सकता है.