पटना:राजधानीपटना में होली का खुमार लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है. जगह-जगह लोग होली मिलन समारोह आयोजित करके आपसी गिला-शिकवा दूर कर होली का आनन्द ले रहे हैं. वहीं, दानापुर के एक मैरिज हॉल में रंग और गुलाल के बीच लोगों ने भोजपुरी गीतों पर बार-बालाओं के ठुमके का लुत्फ (Bar Bala dance in Patna) उठाया. साथ ही बार-बालाओं पर नोटों की गड्डियां भी जमकर उड़ाई (Splashes Money on Bar Bala) गई.
ये भी पढ़ें- ऐसी होती थी लालू यादव की 'कुर्ता फाड़' होली, विदेशों तक छाया था गंवई अंदाज
भोजपुरी गीतों पर बार-बालाओं का ठुमका: बता दें कि पटना के दानापुर के एक मैरिज हॉल में होली मिलन पर बार-बालाओं ने भोजपुरी गीतों पर जमकर ठुमका लगाया. इस दौरान रंग और गुलाल के बजाय बार-बालाओं के थिरकने पर उनके ऊपर जमकर नोटों की बौछार हुई. इस कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक दिग्गज शामिल हुए.