बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में बार-बालाओं पर कुछ इसतरह उड़े नोट.. पूरी रात होली के जश्न में हुआ डांस - etv bharat news

पटना में दो साल बाद एक बार फिर से होली का उत्साह देखने को मिल रहा है. जहां कोरोना संक्रमण के बाद लोग होली का जश्न मना रहे हैं. वहीं, दानापुर में होली मिलन समारोह पूरी रात बार-बालाओं का डांस (Dance on Holi in Patna) हुआ. जहां उनके ऊपर जमकर नोट उड़ाये गये.

Splashes Money on Bar Bala
पटना में बार-बालाओं पर उड़ी नोटों की गड्डियां

By

Published : Mar 17, 2022, 9:16 PM IST

पटना:राजधानीपटना में होली का खुमार लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है. जगह-जगह लोग होली मिलन समारोह आयोजित करके आपसी गिला-शिकवा दूर कर होली का आनन्द ले रहे हैं. वहीं, दानापुर के एक मैरिज हॉल में रंग और गुलाल के बीच लोगों ने भोजपुरी गीतों पर बार-बालाओं के ठुमके का लुत्फ (Bar Bala dance in Patna) उठाया. साथ ही बार-बालाओं पर नोटों की गड्डियां भी जमकर उड़ाई (Splashes Money on Bar Bala) गई.

ये भी पढ़ें- ऐसी होती थी लालू यादव की 'कुर्ता फाड़' होली, विदेशों तक छाया था गंवई अंदाज

भोजपुरी गीतों पर बार-बालाओं का ठुमका: बता दें कि पटना के दानापुर के एक मैरिज हॉल में होली मिलन पर बार-बालाओं ने भोजपुरी गीतों पर जमकर ठुमका लगाया. इस दौरान रंग और गुलाल के बजाय बार-बालाओं के थिरकने पर उनके ऊपर जमकर नोटों की बौछार हुई. इस कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक दिग्गज शामिल हुए.

ये भी पढ़ें- बिहार में जमकर हो रहा जोगीरा सारा रा रा.. आप भी लीजिए आनंद

उड़ी नोटों की गड्डियां: पूरी रात एक से बढ़कर एक गाने पर बार-बालाओं का थिरकना जारी रहा और एक के बाद एक नोटों की गड्डियां उड़ती रहीं. पहले 100-100 की फिर 200 और 500 की नोट उड़ाई गयी. वहीं, डांस के आयोजकों का कहना है कि गिला-शिकवा मिटाने का यह एक माध्यम था.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details