पटनाःदानापुर (Danapur) कोर्ट में एक वकील को हथकड़ी सहित पेश करने का मामला गरमाता जा रहा है. इस मामले को लेकर दानापुर बार एसोसिएशन ने नराजगी जाहिर की है.
थानेदार के निलंबन की मांग
एसोसिएशन ने इस मामले में नौबतपुर के थानाध्यक्ष सम्राट दीपक को तत्काल निलंबित कर विभागीय कार्रवाई करने की मांग की है.
इसे भी पढ़ेंः24 घंटे के अंदर फरार 7 कैदियों ने दानापुर कोर्ट में किया सरेंडर
रंगदारी के मामले में गिरफ्तारी
जानकारी के अनुसार दानापुर व्यवहार नयायालय के अधिवक्ता सह संघ के उपाध्यक्ष नन्दकिशोर शर्मा को नौबतपुर थाना प्रभारी ने रंगदारी के मामले में गिरफ्तार किया था. इस मामले में अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज है.
नौबतपुर थाने की पुलिस ने शनिवार को नन्द किशोर शर्मा को गिरफ्तार कर हथकड़ी सहित दानापुर कोर्ट में प्रस्तुत किया. इसी को लेकर बार एसोसिएशन का गुस्सा सातवें आसमान पर है.
अधिवक्ता सह संघ के उपाध्यक्ष नन्दकिशोर शर्मा कल एसोसिएशन की आपात बैठक
इस मामले को लेकर एसोसिएशन ने सोमवार को संघ भवन में एक आपात बैठक भी बुलाई है. एसोसिएशन के महासचिव अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह की ओर से विज्ञप्ति जारी कर नौबतपुर के थानाध्यक्ष सम्राट दीपक को तत्काल निलंबित कर विभागीय कार्रवाई की मांग की गयी है.
अनिल कुमार सिंह की मानें तो अधिवक्ता के साथ बदसलूकी, हथकड़ी लगाने पर अधिवक्ता संघ में आक्रोश है. अधिवक्ता संघ ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार नाबालिग या अधिवक्ता को हथकड़ी लगाना गैरकानूनी है.
बार एसोसिएशन की विज्ञप्ति क्या है मामला?
अनिल कुमार सिंह ने कहा कि 3 दिन पहले ट्रक और बोलेरो में टक्कर हुई थी. नंदकिशोर शर्मा उसकी भरपाई ट्रक चालक से मांग रहे थे. इसे लेकर ही ट्रक मालिक ने रंगदारी का मामला नौबतपुर थाना में दर्ज करा दिया. हालांकि इस मामले में कितनी सच्चाई है, यह तो जांच का विषय है.