पटना:रेलवे व कपड़ा राज्य मंत्री दर्शना जरदोष (Darshana Jardosh) शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गाड़ी संख्या 14009 और 14010 बापूधाम मोतिहारी आनंद विहार टर्मिनल चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस (Champaran Satyagraha Express) ट्रेन के परिचालन की शुरुआत करेंगी.
यह भी पढ़ें-मुंबई मेल से गया पहुंची युवती पाई गयी कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप
यह ट्रेन पहले सप्ताह में एक दिन चलती थी अब इसे सप्ताह में दो दिन चलाया जाएगा. इससे पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण और मुजफ्फरपुर के लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी. इस क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में ट्रेन से काम की तलाश में दिल्ली जाते हैं. ट्रेन का परिचालन बढ़ाने की शुरुआत के लिए आयोजित कार्यक्रम में बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर सांसद और रेल संबंधी स्थायी समिति के अध्यक्ष राधामोहन सिंह, बिहार सरकार के गन्ना उद्योग विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार सहित अन्य अतिथि उपस्थित रहेंगे.
गाड़ी संख्या 14009 बापूधाम मोतिहारी आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 05595 बंद कर उद्घाटन स्पेशल के रूप में 15:00 बजे आनंद विहार टर्मिनल के लिए प्रस्थान करेगी. दूसरी ओर साहेबपुर कमाल और उमेश नगर स्टेशन के बीच पटरियों के पास मिट्टी कटाव के चलते 03368 सोनपुर कटिहार स्पेशल ट्रेन और 03316 समस्तीपुर कटिहार स्पेशल ट्रेन को शुक्रवार को रद्द कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें-बिहार के तीन निगम कर्मियों के 25 साल का इंतजार हुआ खत्म, शाहनवाज हुसैन ने चेक देकर वेतन भुगतान किया शुरू