बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में वर्षों पुराना बरगद का पेड़ गिरा, टला बड़ा हादसा - पटना में बरगद का पेड़ गिरा

बड़ी पटनदेवी शक्तिपीठ नगर रच्छिका माँ पटनेश्वरी मंदिर के पास वर्षों पुराना विशाल पेड़ गिरा, पेड़ गिरते ही मची इलाके में अफरा-तफरी. हताहत की कोई सूचना नहीं. पेड़ हटाने की मुहिम में जुटी.

पटना
पटना

By

Published : Jun 1, 2021, 8:37 PM IST

पटना:आलमगंज थाना क्षेत्र के मीना बाजार स्तिथ बड़ी पटनदेवी शक्तिपीठ मंदिर के पास वर्षो पुराना बरगद का पेड़तेज आंधी चलने से गिर गया. विशाल बरगद का पेड़ गिरते देख स्थानीय लोगों में भगदड़ मच गई. जहां लोग आनन-फानन में अपना घर छोड़ कर भागने लगे. हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

ये भी पढ़ें-'यास' ने रौंदी किसानों की आस…, आम और लीची की फसल तबाह, सरकार से मुआवजे की मांग

बरगद का पेड़ गिरा
वहीं, इस घटना को लेकर लोग देवी का चमत्कार भी मान रहे हैं. स्थानीय राजकुमार ने बताया कि यह शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी मंदिरर मां पटनेश्वरी का आशीर्वाद का ही फल है कि इतना बड़ा हदसा टल गया. सालों पुराना पेड़ गिरने से किसी भी प्रकार की कोई क्षति नहीं हुई है. पेड़ हटाने की मुहिम में पुलिस जुटी है.

पूरा मामला

  • लॉकडाउन के दौरान टला बड़ा हादसा
  • शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी मंदिर स्तिथ विशाल बरगद का पेड़ गिरा
  • पेड़ गिरते ही मची अफरा-तफरी
  • किसी के भी हताहत होने की नहीं है खबर

ABOUT THE AUTHOR

...view details