बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अनंत सिंह के करीबी बंटू ने नीरज कुमार पर लगाया आरोप, कहा- पॉक्सो एक्ट के आरोपी से है सांठगांठ - Lok Sabha Election

बंटू सिंह ने मंत्री नीरज कुमार पर गंभीर पर आरोप लगाते हुए कहा कि पॉक्सो एक्ट के आरोपी पंकज सिंह के साथ उनकी सांठगांठ है. लोकसभा चुनाव में मंत्री नीरज कुमार उसे साथ घुमा रहे थे.

पटना

By

Published : Sep 15, 2019, 12:00 AM IST

पटना: बाहुबली विधायक अनंत सिंह के समर्थक बंटू सिंह लगातार कई खुलासे कर रहे हैं. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मंत्री नीरज कुमार के कई फोटो दिखाए. इसके साथ बंटू सिंह ने पॉक्सो एक्ट के आरोपी पंकज सिंह के साथ नीरज कुमार की सांठगांठ का आरोप लगाया.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बंटू सिंह ने कहा कि बाढ़ स्टेशन पर पकड़े विवेका पहलवान के समर्थक चंदन और विक्की ने कोर्ट में बयान दिया है. दोनों ने कोर्ट में कहा कि विवेका पहलवान के भाई के केस में गवाह हैं. लेकिन वे कहते हैं कि वह इन दोनों को पहचानते ही नहीं हैं.

मंत्री नीरज कुमार पर लगाया आरोप
इसके साथ अनंत सिंह के समर्थक बंटू ने मंत्री नीरज कुमार पर गंभीर पर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि पंडारक की रहने वाली एक राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी के मामले में पंकज सिंह पॉक्सो एक्ट के आरोपी है. पूरे लोकसभा चुनाव के दौरान नीरज कुमार उस आरोपी को अपनी गाड़ी में बैठा कर घुमाते रहे थे. अभी तक पंकज सिंह की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

अनंत सिंह के समर्थक का बयान

जेल में बंद हैं अनंत सिंह
गौरतलब है कि अनंत सिंह ने दिल्ली के साकेत कोर्ट में सरेंडर किया था. जिसके बाद 25 अगस्त को बिहार पुलिस बाहुबली विधायक को पटना वापस लेकर आयी थी. 25 अगस्त को बाढ़ की अदालत ने मोकामा के विधायक को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. इस दौरान पुलिस उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ भी कर चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details