पटना: बिहार में पंचायत चुनाव की घोषणा के साथ ही जिला प्रशासन आचार संहिता (Code Of Conduct) को सख्ती से लागू करने में लगा है. राजधानी पटना से सटे मनेर प्रखंड में जिला प्रशासन की तरफ से पंचायत चुनाव 2021 (Panchayat Chunav 2021) की अधिसूचना जारी होते ही प्रशासन सक्रिय हो गया है. आचार संहिता के अनुपालन के लिए हर पहलू पर बारीकी से नजर रखी जा रही है.
यह भी पढ़ें-पंचायत चुनाव के वक्त जनप्रतिनिधियों को जनता की आई याद, यहां के ग्रामीणों ने कहा- सिखाएंगे सबक
पंचायत चुनाव की घोषणा होते ही आचार संहिता का पालन कराने के लिये जिलेभर में प्रत्याशियों की ओर से लगाये गये बैनर व पोस्टर को प्रशासन ने पुलिस के सहयोग से हटवाया. पूरे दिन चली कार्रवाई से जिलेभर में हड़कंप मचा रहा. मनेर थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों, गांव, बाजारों में राजनीतिक दलों की ओर से लगाए गए होर्डिंग व बैनर को प्रशासन ने उतरवा दिया है. साथ ही लोगों को आचार संहिता के बारे में क्षेत्र में घूम-घूम कर माइकिंग के जरिए भी जानकारी भी दी गई. प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष ने जिले में संयुक्त रूप से अभियान चलाया.
गौरतलब है कि पटना जिले के मनेर प्रखंड में कुल 19 पंचायत में पंचायत चुनाव 11वें चरण में होना है. जिसकी तिथि 12 दिसंबर तय की गई है. जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन आचार संहिता को सख्ती से लागू करने के लिए लगातार क्षेत्र में माइकिंग के जरिए प्रचार प्रसार कर रहा है. साथ ही क्षेत्र में लगे राजनीतिक दलों के पोस्टर बैनर को भी हटाया गया.
वहीं इस मौके पर मनेर प्रखंड के निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन प्रसाद ने बताया कि पंचायत चुनाव 2021 की घोषणा हो चुकी है. मनेर में 11वें चरण में चुनवा होना है जिसको लेकर जिला प्रशासन की तरफ से घूम घूमकर गुरुवार को राजनीतिक दलों के होर्डिंग-बैनरों को उतरवाया गया है. साथ ही सख्त हिदायत दी गई है कि किसी भी हाल में चुनावी प्रचार सामग्री, बैनर, पोस्टर आदि न लगाएं. इसका पालन नहीं करने वालों के विरुद्ध चुनाव आचार संहिता के तहत कार्रवाई करने की तैयारी भी है. बैनर, पोस्टर हटाने का अभियान प्रतिदिन चलाया जाएगा.