बिहार

bihar

ETV Bharat / state

इस बार एलईडी से जगमग होगा राजद का चुनाव चिन्ह, पार्टी कार्यालय में सजी बैनर और पोस्टर की दुकान - bihar news

प्रदेश कार्यालय में लगी इस दुकान पर राष्ट्रीय जनता दल की पहचान लालटेन भी नजर आ रही है. लालटेन अब मॉडर्न हो गई है.

By

Published : Mar 27, 2019, 6:44 PM IST

पटनाः राजद की लालटेन पर अब आधुनिकता का प्रभाव दिख रहा है.राजद के प्रदेश कार्यालय में पार्टी और गठबंधन के अन्य दलों के बैनर , पोस्टर, होर्डिंग के साथ पार्टी के चुनाव चिन्ह लालटेन की भी डिमांड है.लालटेन ने आधुनिक समय के मुताबिक अब अपने को बदल लिया है. पेश हैएक रिपोर्ट

चुनाव का पहला चरण नजदीक है. ऐसे में पार्टियों के दफ्तर में लोगों की आवाजाही भी बढ़ गई है.राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में पार्टी और महागठबंधनदलों के बैनर, पोस्टर,होर्डिंग और चुनाव चिन्ह की दुकान खुल गई है.बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंच रहे हैं. समर्थक अपने प्रिय नेता के बैनर पोस्टर और टोपी आदि खरीद कर रैलियों में जाने की तैयारी कर रहे हैं.

जानकारी देते संवाददाता अमित वर्मा

तेल की जगह चार्जिंग से जलेगी लालटेन
प्रदेश कार्यालय में लगीइस दुकान पर राष्ट्रीय जनता दल की पहचान लालटेन भी नजर आ रहीहै.लालटेन अब मॉडर्न हो गईहै. अब इसमें तेल और बत्ती की जगह एलइडी लाइट और चार्जिंग प्वाइंट ने ले ली है. मौके पर मौजूद पार्टी के एक नेता ने कहा कि इस बार हर जगह लालटेन ही नजर आ रही है. यहां से महागठबंधन के सभी उम्मीदवार खरीददारी करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details