पटना:आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजधानी पटना के हर चौक-चौराहों को जेडीयू के पोस्टरों से पाट दिया गया है. इसको लेकर राजधानी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में रविवार को जेडीयू का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. ऐतिहासिक गांधी मैदान से सीएम नीतीश कुमार जेडीयू के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इसको लेकर दूरदराज से कार्यकर्ताओं के आने का सिलसिला जारी है.
रैली को लेकर बैनर पोस्टर से पटा पटना, CM नीतीश करेंगे कार्यकर्ताओं को संबोधित - ऐतिहासिक गांधी मैदान
पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान से रविवार को सीएम नीतीश कुमार एक बार फिर जेडीयू के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इसी कड़ी में पटना के गांधी मैदान के चारों ओर रविवार को होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर पोस्टर लगाए गए हैं.
कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर लगाए गए पोस्टर
बता दें कि रविवार को होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन में आगामी विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं की भागीदारी अहम मानी जा रही हैं. पार्टी को मजबूत बनाने के लिए बूथ स्तर की तैयारी में सभी कार्यकर्ता जोर-शोर से लगे हुए हैं. जेडीयू नेताओं और कार्यकर्ताओं की ओर से राजधानी के हर चौक-चौराहों को पोस्टरों से पाट दिया गया है. राज्य के कार्यकर्ताओं को पोस्टर के जरिए आमंत्रित किया गया है. इसी कड़ी में पटना के गांधी मैदान के चारों ओर रविवार को होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर पोस्टर लगाए गए हैं.
कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे सीएम
पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान से रविवार को सीएम नीतीश कुमार एक बार फिर जेडीयू के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. सीएम 2020 के चुनाव को सफल बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी है. जेडीयू विधायक दल के नेता हो या फिर कार्यकर्ता हर कोई पटना की सड़कों पर अपने पोस्टर के साथ इस सम्मेलन में लोगों को आमंत्रित करने के लिए पोस्टर लगाए हुए है.