बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में अफवाह फैलने के बाद बैंको में जमा हो गई महिलाओं की भीड़, जानें पूरा मामला - coronavirus in bihar

पटना के दीघा में किसी ने अफवाह फैला दी कि जन धन खाते में आए 500 रुपये नहीं निकाले तो वापस हो जाएंगे. जिसके बाद से वसुधा केंद्र और बैंकों में महिलाओं की भीड़ जुटने लगी.

पनटा
पटना

By

Published : Apr 16, 2020, 11:30 AM IST

Updated : Apr 16, 2020, 11:49 AM IST

पटना:देश में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए बिहार सहित पूरे देश में लॉकडाउन है. इस दौरान गरीबों को परेशानी नहीं हो इसलिए सरकार की ओर से जरूरतमंदों के खाते में एक हजार रुपये और सभी जन धन खातों में 500 रुपये जमा कराए गए हैं. इस बीच पटना के दीघा में किसी ने अफवाह फैला दी कि जन धन खाते में आए 500 रुपये नहीं निकाले गए तो सरकार उसे वापस ले लेगी. जिसके बाद से वसुधा केंद्र और बैंकों में महिलाओं की भीड़ जुट गई. लोगों में पैसे निकालने की होड़ मची हुई है.

सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा पालन
बैंक कर्मचारी मनोज का कहना है कि सरकार ने इमरजेंसी कार्य के लिए बैंकों को खोलने का निर्देश दिया है. यहां जन धन खाते में सरकार की ओर से भेजे गए 500 रुपये निकालने के लिए लोगों में होड़ मच गई है. उन्होंने कहा कि ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है. पुलिस के प्रयास के बाद भी लोग नहीं मान रहे हैं.

पुलिस के समझाने के बाद भी नहीं मान रहे हैं लोग

बिहार में कोरोना के कुल 72 मामले
सरकार विभिन्न माध्यमों से लोगों से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रही है, लेकिन आए दिन लोगों में लापरवाही देखी जा रही है. बता दें कि बिहार में कोरोना के अभी तक कुल 72 मामलों की पुष्टि हुई है. जिसमें से 29 मरीज ठीक भी हुए हैं. वहीं, कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है.

Last Updated : Apr 16, 2020, 11:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details