पटना: बिहार के बांका जिले के रजौन के राजावर गांव में हुए सिलेंडर ब्लास्ट (Cylinder Blast in Banka) की घटना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताया (CM Condoles In Banka Cylinder Blast Case) है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने मृतक बच्चों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने की बात कही है. बता दें कि इस घटना में एक ही परिवार के 5 बच्चों की मौत हो गयी है.
इसे भी पढ़ें:VIDEO : नवगछिया में एक के बाद एक कई सिलेंडर ब्लास्ट, आग के शोले देख लोग भगवान को करने लगे याद
बता दें कि यह सिलेंडर ब्लास्ट रजौन के राजावर गांव (Cylinder Blast In Rajawar Village) में हुआ है. इस घटना में एक ही परिवार के पांच बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. जिस घर में बच्चे खेल रहे थे उसी घर में गैस सिलेंडर रखा हुआ था. सिलेंडर से काफी देर से गैस का रिसाव हो रहा था. खाना बनाने के लिए प्रकाश पासवान की पत्नी सीता देवी ने जैसे माचिस जलाई, पूरे घर में आग फैल गई. उन्होंने तो किसी तरह भाग कर अपनी जान बचा ली. लेकिन बच्चों की जलकर मौत हो गई. घटना की सूचना पर बांका से डीएम और एसपी जांच के लिए पहुंचे थे.