मुजफ्फरपुर:जिले में बेखौफ अपराधियों का कहर जारी है. इस बार नकाबपोश 5 अपराधियों ने हथियार के दम पर दिनदहाड़े बंधन बैंक से 17 लाख रुपये की लूट की है. इस दौरान एक व्यक्ति को गोली भी मार दी और फरार हो गए.
मुजफ्फरपुर: बंधन बैंक में दिनदहाड़े 17 लाख की लूट, एक शख्स को मारी गोली - मुजफ्फरपुर में बंधन बैंक से 17 लाख की लूट
बेखौफ अपराधियों ने हथियार के दम पर दिनदहाड़े बंधन बैंक से 17 लाख रुपये की लूट कर ली है. इस दौरान अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली भी मार दी. इस घटन से स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है.
![मुजफ्फरपुर: बंधन बैंक में दिनदहाड़े 17 लाख की लूट, एक शख्स को मारी गोली Bank robbery in muzaffarpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10166266-895-10166266-1610101479726.jpg)
बताया जाता है कि घायल व्यक्ति इस लूट का विरोध कर रहे थे. इसी वजह से उसे गोली मारी गई है. हालांकि दिनदहाड़े इस तरह की घटना से स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है. बताया जा रहा है कि इस घटना से पहले भी गुरुवार को जिले में अपराधियों ने एक कोरोबारी से लूट के दौरान उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिले में आए दिन घट रही इस तरह की घटनाओं के कारण लोगों ने जिला प्रशासन का जमकर विरोध किया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस लूट की सूचना स्थानीय थाने को दी गई. मौके पर डीएसपी मनोज पांडेय और सरकार बरियारपुर ओपी की पुलिस पहुंची. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.