बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में रिटार्यड बैंककर्मी की हत्या, फतुहा में NH-30 पर मारी गोली - patna crime update

लॉकडाउन के बावजूद राजधानी में बाइक सवार अपराधियों ने बैंक कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को कारणों का पता नहीं चल पाया है.

पटना में कार सवार की हत्या
पटना में कार सवार की हत्या

By

Published : Jun 5, 2021, 12:29 PM IST

पटना : राजधानी से सटे फतुहा में दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने कार सवार दो लोगों को गोली मार दी. एक व्यक्ति की मौक पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान बिहार शरीफ निवासी बैंककर्मी शैलेन्द्र कुमार के रूप में हुई है. वहीं उनके ड्राइवर की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पटना पुलिसमामले की छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ें : पटना में रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करता था पूर्णिया का छात्र, लॉज से मिली लाश

फोरलेन पर पीछा कर अपराधियों ने मारी गोली
घटना फतुहा थाना क्षेत्र के भिखुआ फोरलेन के पास की है. जानकारी के मुताबिक बैंककर्मी बिहारशरीफ से अपने ड्राइवर के साथ कहीं जा रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी. ड्राइवर की हालत गंभीर बतायी जा रही है. जिनका इलाज निजी नर्सिंग होम में कराया जा रहा है.

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

इसे भी पढ़ें : बिहार के कई जेलों में ताबड़तोड़ छापेमारी, बेऊर से मोबाइल और गांजा तो मोतिहारी से पेन ड्राइव बरामद

पुलिस मामले की जांच में जुटी
वहीं घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. घटना के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details