बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सृजन घोटाला: बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक गिरफ्तार - CBI

एनजीओ, नेताओं और सरकारी अधिकारियों ने मिलकर घोटाले को अंजाम दिया है. इसमें सरकारी राशि का बंदरबांट की गई है. योजना मद के लिए भेजे गए पैसे को बैंकों से सृजन नामक एनजीओ के खाते में गुपचुप तरीके से पहुंचाया जाता था

सृजन घोटाला
सृजन घोटाला

By

Published : Mar 5, 2020, 7:35 PM IST

पटनाःकरोड़ो रुपया के सृजन घोटाले मामले में बैंक ऑफ इंडिया भागलपुर के तत्कालीन शाखा प्रबंधक ज्ञानेंद्र कुमार को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है. सीबीआई जज गीता गुप्ता ने शाखा प्रबंधक को 13 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में लेते हुए उन्हें जेल भेज दिया है.

दर्जनों अधिकारी/कर्मचारी हो चुके हैं गिरफ्तार
एनजीओ, नेताओं और सरकारी अधिकारियों ने मिलकर घोटाले को अंजाम दिया है. इसमें सरकारी राशि का बंदरबांट की गई है. योजना मद के लिए भेजे गए पैसे को बैंकों से सृजन नामक एनजीओ के खाते में गुपचुप तरीके से पहुंचाया जाता था, फिर उस पैसे को सूद पर लगाया जाता था. जरूरत पड़ने पर उस रकम को फिर बैंक में जमा कर दिया जाता था. इसमें करोड़ों रूपये का वारा न्यारा किया गया है.

10 लोगों के खिलाफ दायर है चार्जसीट
मामले का खुलासा होने पर इसकी जांच सीबीआई को दी गई. सीबीआई 5 अगस्त 2017 से मामले की जांच कर रही है. इसमें भागलपुर के तत्कालीन डीएम वीरेंद्र यादव समेत 10 लोगों के खिलाफ चार्जसीट भी दायर किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details