पटना:बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर आईटी के 60 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स बैंक की आधिकारिक आधिकारिक वेबसाइट www.bankofbaroda.com पर जाकर आवेदन संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तिथि 9 नवंबर 2022 है.
पढ़ें-स्टेट बैंक में सर्कल बेस्ड ऑफिसर के 1422 पदों पर निकली वैकेंसी, ग्रेजुएट उम्मीदवार जल्द करें आवेदन
क्या होगी शैक्षणिक योग्यता: बैंक ऑफ बड़ौदा के स्पेशलिस्ट ऑफिसर आईटी के रिक्त पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता B.E/ B.Tech है. आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन है और इसके के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन शुल्क ₹600 है, वहीं शेड्यूल कास्ट, शेड्यूल ट्राइब, पीडब्ल्यूडी और महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क ₹100 है.
आयु सीमा 25 वर्ष से 45 वर्ष के बीच: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू और उसके बाद मेडिकल टेस्ट और ग्रुप डिस्कशन में परफॉर्मेंस के आधार पर किया जाएगा. आवेदन के लिए उम्मीदवारों की आयु 25 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए और आरक्षण नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान है. नोटिफिकेशन के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों की सैलरी सरकारी नियमानुसार ही होगी.
पढ़ें-बेतिया में दिनदहाड़े 15 लाख की लूट, बदमाशों ने बैंक में कर्मचारियों और ग्राहकों को बंधक बनाकर की लूटपाट