बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना के अधिकांश बैंक में बंद का असर, हड़ताल पर गए कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन - पटना में बैंक कर्मचारी हड़ताल पर

आज के बंद में कई बैंक कर्मचारी यूनियन भी शामिल हैं. कई बैंक के ब्रांच में भी पूरी तरह से कामकाज ठप है. देशभर के ट्रेड यूनियनों ने अपनी मांगों के लेकर बुधवार को भारत बंद का आह्वान किया है.

bank employees on strike in patna
पटना के अधिकांश बैंक में बंद का असर

By

Published : Jan 8, 2020, 1:52 PM IST

पटना:विभिन्न ट्रेड यूनियनों द्वारा राष्ट्रव्यापी हड़ताल में बैंक एम्पलाइज यूनियन ने भी साथ दिया है. भारत बंद के आह्वान के तहत कई बैंक के कर्मचारी भी हड़ताल पर हैं. इस दौरान यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के कई कर्मचारी सड़क पर उतर कर केंद्र सरकार की नीति का विरोध करते दिखे. बता दें कि सिर्फ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारियों ने आज के भारत बंद का समर्थन नहीं किया है, बाकी जितने भी सरकारी बैंक हैं, उसमें आज ताला लगा हुआ है.

दैनिक मजदूरी बढ़ाने की मांग
बैंक कर्मचारियों का कहना है कि जो लेबर कानून है, उसका कहीं न कहीं वर्तमान सरकार अवेहलना कर रही है. साथ ही जो दैनिक मजदूरी है, उसकी स्थिति जस की तस बनी हुई है. बैंक कर्मियों ने आरोप लगाया कि प्राइवेट बैंक को आगे बढ़ाने के लिए सरकारी बैंक के कर्मचारियों की सुविधाएं नहीं बढ़ाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि हमारी दैनिक मजदूरी कम से कम 21 हजार प्रति महीना की जाए.

देखें ये रिपोर्ट

ये बी पढ़ें:बोधगया में आज तिब्बती बौद्ध धर्मगुरू दलाई लामा से मुलाकात करेंगे CM नीतीश कुमार

पूरी तरह से ठप है कामकाज
बता दें कि आज के बंद में कई बैंक कर्मचारी यूनियन भी शामिल हैं. कई बैंक के ब्रांच में पूरी तरह से कामकाज ठप है. देशभर के ट्रेड यूनियनों ने अपनी मांगों को लेकर बुधवार को भारत बंद का आह्वान किया है. जानकारी के मुताबिक 10 सेंट्रल ट्रेड यूनियन बड़े स्तर पर भारत बंद करेंगे. इन संगठनों ने अपनी 17 सूत्रों मांगों को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ आवाज उठाई है. यह हड़ताल सरकार की नीतियों के खिलाफ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details