पटना:विभिन्न ट्रेड यूनियनों द्वारा राष्ट्रव्यापी हड़ताल में बैंक एम्पलाइज यूनियन ने भी साथ दिया है. भारत बंद के आह्वान के तहत कई बैंक के कर्मचारी भी हड़ताल पर हैं. इस दौरान यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के कई कर्मचारी सड़क पर उतर कर केंद्र सरकार की नीति का विरोध करते दिखे. बता दें कि सिर्फ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारियों ने आज के भारत बंद का समर्थन नहीं किया है, बाकी जितने भी सरकारी बैंक हैं, उसमें आज ताला लगा हुआ है.
दैनिक मजदूरी बढ़ाने की मांग
बैंक कर्मचारियों का कहना है कि जो लेबर कानून है, उसका कहीं न कहीं वर्तमान सरकार अवेहलना कर रही है. साथ ही जो दैनिक मजदूरी है, उसकी स्थिति जस की तस बनी हुई है. बैंक कर्मियों ने आरोप लगाया कि प्राइवेट बैंक को आगे बढ़ाने के लिए सरकारी बैंक के कर्मचारियों की सुविधाएं नहीं बढ़ाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि हमारी दैनिक मजदूरी कम से कम 21 हजार प्रति महीना की जाए.