बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बैंक कर्मियों को मिला दिवाली का तोहफा, हुआ 11वां वेतन समझौता - आठवां जॉइंट नोट

सार्वजनिक क्षेत्र के 8.5 लाख बैंक कर्मचारियों को इस दिवाली पर पांच साल के लिए 15 फीसदी वेतनवृद्धि का तोहफा मिला है. भारतीय बैंक संघ की कर्मचारी व अधिकारी संघों के साथ वार्ता के बाद यह सहमति बनी है.

patna
बैंक कर्मियों को मिला दिवाली का तोहफा

By

Published : Nov 13, 2020, 3:23 PM IST

पटना:ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव सुनील कुमार ने बताया कि पिछले कई वर्षों से लंबित बैंक कर्मियों का 11वां वेतन समझौता मुंबई में हुआ. साथ ही आठवां जॉइंट नोट साइन किया गया. जिससे बैंक कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी होगी.

बैंक कर्मियों को मिला दिवाली का तोहफा

करीब 36 महीने बाद हुआ 11 वां वेतन समझौता

  • सुनील कुमार ने कहा कि यह हमारे सभी बैंक कर्मचारियों के लिए दीपावली के अवसर पर बहुत बड़ी सौगात है. पिछले 3 वर्षों से 11 वां वेतन समझौता को लेकर के बैंक कर्मचारी आंदोलन कर रहे थे. बैंक से लेकर सड़क तक लगातार सभी अपने प्रदर्शन और आंदोलन के माध्यम से इसकी मांग कर रहे थे.
  • दीपावली के ठीक पहले यह समझौता हुआ है जो सभी बैंक कर्मियों के लिए एक बहुत बड़ी सौगात है. कोरोना काल में जिस तरीके से बैंक कर्मी लगातार अपनी सेवा दे रहे थे और ऐसे समय में 11 वा वेतन समझौता हुआ है.
  • इससे बैंक कर्मियों का उत्साह और अधिक बढ़ेगा और सभी और बेहतर तरीके से कार्य करेंगे. इससे बैंक का और देश का आर्थिक उत्थान होगा जिसका लाभ सभी को मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details