पटना:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kuamr) के शराबबंदीअभियान को पुलिस सख्ती से लागू करने में जुटी हुई है. इसको लेकर पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. राजधानी में लगातार छापेमारी कर कई लोगों को शराब पीते और पिलाते गिरफ्तार भी किया जा रहा है. गिरफ्तार लोग इस दौरान काफी हंगामा करते हैं तो कई शराब पीने के अजीबोगरीब तर्क भी देते नजर आते हैं. ऐसा ही एक मामला पटना पत्रकार नगर थाने (Patrakar Nagar Police Station) का सामने आया है.
पढ़ें- शराबबंदी की सख्ती: पटना में जाम छलकाते बैंक मैनेजर समेत 7 गिरफ्तार
'पत्नी की बेवफाई ने बना दिया शराबी': दरअसल पटना पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अवैध शराब अभियान के दौरान पत्रकार नगर थाने की पुलिस ने कुल 7 शराबियों को नशे (Seven Arrested in Patna ) में गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद इन सातों शराबियों में से एक बैंक में कार्यरत शराबी (bank employee arrested in patna) ने अपने शराब पीने का कारण उसकी पत्नी की बेवफाई को बताया. उसने कहा कि पत्नी की बेवफाई का गम भूलाने के लिए मैं शराब पीता हूं.
गिरफ्तारी के बाद शराबियों का हंगामा:वहीं एक और शराबी ने तो सारी हदें ही पार कर दी. वो खुद को नगर निगम का कर्मचारी बता रहा था. उसने खुद को छुड़ाने के लिए पत्रकार नगर थाना प्रभारी के सामने बड़े-बड़े अधिकारियों का नाम लिया. करीबी होने तक की बातें कहते बहुए पत्रकार नगर थाना प्रभारी को सबक सिखाने की बातें भी कही. अपने आप को ऊंचे रसूख वाला साबित करने का प्रयास शराबी करता रहा. हालांकी मौके पर मौजूद पत्रकार नगर थाना प्रभारी और पुलिसकर्मियों के सामने इन शराबियों की एक न चली और सभी सातों शराबियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया है.
थाना प्रभारी ने ये कहा: पत्रकार नगर थाना प्रभारी मनोरंजन भारती (Patrakar Nagar police station SHO Manoranjan Bharti) बताते हैं कि रोज की तरह अवैध शराब का सेवन करने वाले शराबियों के खिलाफ पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के रेमंड शोरूम के पास और बाईपास के 90 फीट के पास शराबियों के खिलाफ अभियान जारी था. 90 फीट स्थित रेमंड शोरूम के पास से इन सातों शराबियों की गिरफ्तारी शराब के नशे में की गई है.