पटना: कुछ दिन पहले पटना जंक्शन से पुलिस ने दो बांग्लादेशी आतंकियों को गिरफ्तार किया था. इनकी निशानदेही पर एटीएस और बिहार पुलिस ने पुणे से शरीयत मंडल नामक एक अन्य आतंकी की गिरफ्तारी की. शुक्रवार शाम इन तीनों आतंकियों को एनआईए कोर्ट में पेश किया गया.
गिरफ्तार आतंकी अबू सुल्तान और खैरुल मंडल की रिमांड अवधि पूरी हो चुकी थी. इसीलिए देर शाम तीनों आतंकियों को एक साथ एसीजीएम के समक्ष पेश किया गया. बिहार एटीएस ने कोर्ट से 15 दिनों की रिमांड अवधि की मांग की.
आतंकियों के निशाने पर थी पीएम मोदी का रैली
गिरफ्तार आतंकियों ने पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे किए हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उनका मकसद बिहार सहित कई शहरों में आतंक फैलाना था. इन आतंकियों के निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैलियां थी.
स्लीपर सेल तैयार करने में लगे थे आतंकी
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आतंकी अपनी आतंकी योजनाओं में लगे हुए थे. इनका मुख्य मकसद बिहार सहित अन्य राज्यों में स्लीपर सेल तैयार करना था और इसको लेकर ये लोग कई नौजवानों से संपर्क भी कर रहे थे.
कोर्ट में पेश किए गए आतंकी आतंकियों के पास से मिले हैं संदिग्ध सामान
गिरफ्तार आतंकियों के पास से कई अत्याधुनिक मोबाइल के साथ पुलवामा हमले से जुड़े दस्तावेज और कई आतंकी सामग्रियां भी बरामद की गई हैं. एटीएस ये पता लगाने में जुटी है कि इनका भारत आने का क्या मकसद था? इन्होंने भारत में कितने स्लीपर सेल तैयार किए और इसमें इनका साथ कौन-कौन देता था?