बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वीमेन टी-20 इंटरनेशनल मैच: थाईलैंड को हराकर फाइनल में पहुंचा बांगलादेश - वीमेन टी-20 इंटरनेशनल का फाइनल मैच

थाईलैंड की ओर से गेंदबाज रतनपूरण ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट चटकाए. बता दें कि 22 जनवरी को बांगलादेश का इंडिया बी से फाइनल मैच होना है.

international women match
international women match

By

Published : Jan 20, 2020, 1:49 PM IST

पटना: राजधानी में वीमेन टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला जा रहा है. इस मैच के एक रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम ने थाईलैंड को दो विकेट से हराया दिया है. मैच के आखिरी गेंद पर मैच का निर्णय हुआ. इस जीत के साथ ही बांगलादेश की टीम चतुष्कोणिय मुकाबले में फाइनल में पहुंच चुकी है.

शमीमा सुल्ताना ने टीम की ओर से बनाए सर्वाधिक रन

थाईलैंड की ओर से ओपनर एन चंटम ने 60 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली बावजूद इसके टीम हार गई. वहीं, बांग्लादेश की ओपनर शमीमा सुल्ताना ने टीम की ओर से सर्वाधिक 38 रनों की पारी खेली.

रतनपूरण ने चटके 3 विकेट
थाईलैंड की ओर से गेंदबाज रतनपूरण ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट चटकाए. बता दें कि 22 जनवरी को बांगलादेश का इंडिया बी से फाइनल मैच होना है.

क्या रहा स्कोर:

  • थाईलैंड-120/3
  • बांग्लादेश-124/8

ABOUT THE AUTHOR

...view details