पटना(पटना सिटी):दीपावली (Diwali) के मौके पर पूरा देश में लोगों ने लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा कर अपने-अपने घरों में त्योहार मनाया. वहीं सिख धर्म के दसवें और अंतिम गुरु श्री गुरुगोविंद सिंह जी महाराज के जन्मस्थली पटना साहिब गुरुद्वारा में दीपावली के मौके पर लोगों ने दीप जलाकर गुरुघर को जगमग किया. लोगों ने दीये जलाकर सुख समृद्धि की कामना की. दीपावली को सिख धर्म के लोग बंदी छोड़ दिवस (Bandi Chhor Diwas) के रूप में मनाते हैं.
ये भी पढे़ं:'पटना साहिब' में मत्था टेकेंगे राष्ट्रपति, शुक्रवार सुबह 8.40 पर पहुंचेंगे श्री तख्त हरमंदिर
प्रंबंधक कमिटी ने पूरा तख्त साहब को दूधिया लाइटों से सराबोर कर गुरुद्वारा को आकर्षण का केंद्र बना दिया. वहीं लोगों ने अपने-अपने घर में सुख-समृद्धि की पूजा कर एक दीया गुरुद्वारा में भी जलाया. गौरतलब है कि सिख धर्म के लोग दीपावली के दिन बंदी छोड़ दिवस के रूप में मनाते हैं. क्योंकि इसी दिन सिख धर्म के छठ्ठे गुरु हरगोविंद सिंह जी महाराज समेत 52 राजाओं को जंहागीर ने आजाद किया था.