बिहार

bihar

ETV Bharat / state

B-Hub In Patna: केले के रेशे से बना सेनेटरी पैड महिलाओं को रखेगा स्वस्थ, रिचा के प्रयास को CM नीतीश ने सराहा - B Hub In Patna

बिहार की राजधानी पटना में सीएम नीतीश कुमार ने बी हब यानी कि बिजनेस हब का उद्घाटन किया. बिहार स्टार्टअप नीति को बढ़ावा देने की यह बड़ी पहल है. इस दौरान सीएम ने पटना की रिचा कुमारी के काम को सराहा और चेक प्रदान किया. रिचा ने आधी आबादी के लिए केले के रेशे से इको फ्रेंडली सेनेटरी पैड बनाया है. जिसके फायदे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे.

CM Nitish praised work of Richa Kumari of Patna
CM Nitish praised work of Richa Kumari of Patna

By

Published : Feb 8, 2023, 6:28 PM IST

रिचा के प्रयास को CM नीतीश ने सराहा

पटना: मौर्यलोक स्थित बी हब का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्टार्टअप से जुड़े लोगों से बातचीत की. महिलाओं के पीरियड्स में उपयोग होने वाली पैड को रिचा ने एग्रीकल्चर वेस्ट से बायोडिग्रेडेबल सैनिटरी पैड बनाया है. रिचा का दावा है कि यह महिलाओं के लिए सेफ व हाइजीनिक होते हैं. सीएम नीतीश कुमार ने भी रिचा की इस पहल को सराहा है और सम्मानित करते हुए 50 हजार का चेक सौंपा गया.

पढ़ें-B-Hub in Patna: मौर्य कॉम्पलेक्स में B-Hub का उद्घाटन, CM नीतीश कुमार ने किया शुभारंभ

केले के रेशे से इको फ्रेंडली सेनेटरी पैड: रिचा ने बताया कि इको फ्रेंडली सेनेटरी पैड्स केले के पेड़ और तने के रेशा से बनाए जा रहे हैं. रिचा ने बातचीत के दौरान बताया कि केले की फसल करने के बाद जब उपज हो जाती है फिर केले का थंब काम नहीं आता है. फसल के बाद किसान या तो इसे फेंक देते हैं या फिर खेत में ही जला देते हैं. इससे वायु प्रदूषण भी होता है और खेत को भी नुकसान पहुंचता है. ऐसे में केले के पेड़ के रेशे को निकालकर सेनेटरी पैड बनाती हैं. इस सेनेटरी पैड की कीमत 139 रुपए है.

"केले के रेशे से बने सेनेटरी पैड के उपयोग से महिलाओं की स्किन को भी किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचेगा. अन्य सेनेटरी पैड में ऐसे रसायन होते हैं जिनसे एलर्जी खुजली और संक्रमण हो सकता है. कई सेनेटरी नैपकिन में क्लोरीन भी होता है जो कैंसर का कारण बन सकता है. सेनेटरी नैपकिन में लगभग 90 प्रतिशत प्लास्टिक होता है, जो उन्हें गैर-बायोडिग्रेडेबल बनाता है. पर्यावरण को प्रदूषित करता है. इको फ्रेंडली मेंस्ट्रुअल वेस्ट से होने वाले प्रदूषण को भी रोका जा सकेगा."- रिचा कुमारी

रिचा के प्रयास की सीएम नीतीश ने की प्रशंसा:रिचा ने कहा कि उनके इस पैड से किसी तरह का कोई प्रदूषण भी नहीं होगा. ग्रामीण हो या शहरी क्षेत्र हर जगह महिलाओं और युवतियों के लिए सेनेटरी पैड एक अहम जरूरत है. ऐसे में केले के रेशे से बने पैड अन्य सेनेटरी पैड से सस्ता है, जिससे कमजोर व ग्रामीण परिवार की महिलाएं भी इसका उपयोग करके महामारी से बच सकती हैं. यह कम खर्च में सेनेटरी नैपकिन मुहैया कराने के उद्देश्य से बनाया गया, जिसे मुख्यमंत्री ने सराहा है.

कारोबारी-ग्राहक को नहीं होगी परेशानी: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उद्योग विभाग के मंत्री समीर कुमार महासेठ और कई अधिकारी भी बी हब के उद्घाटन कार्यक्रम में मौजूद रहे. यहां कारोबारी ग्राहकों को पहुंचने में परेशानी नहीं हो ख्याल रखकर पटना के मौर्या कॉम्लेक्स के पांचवें तल्ला पर बी हब बनाया गया है. पत्रकारों से बातचीत के दौरान उद्योग विभाग के मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कहा कि बी हब 13800 वर्गफीट में बना हुआ है.

"इसमें फ्री वाई-फाई की सुविधा है. स्टार्टअप इंटरप्रेन्योर को चार्टर्ड एकाउंटेट एवं सीएस फर्म से काउंसिलिंग की भी सुविधा दी गई है . अभी इस हब में हेल्थ, वेस्ट मैनेजमेंट, ट्रेवल एवं टूर मैनेजमेंट, नेचुरल प्रोडक्ट्स और फाइनेंस से संबंधित स्टार्टअप काम कर रहे हैं. स्टार्टअप से जुड़े लोगों के लिए यह अच्छा मौका है. राजधानी की हॉटस्पॉट जगह पर ऑफिस की व्यवस्था दी जा रही है, जिससे कि उनके स्टार्टअप बढ़ेंगे और आने वाले समय में वह अपनी स्टार्टअप को पूरे राज्य में फैला सकते हैं. उद्योग विभाग का यह प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा लोग स्टार्टअप से जुड़े."-समीर कुमार महासेठ , उद्योग मंत्री, बिहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details