बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: कोरोना को लेकर बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर में पूजा पर रोक, भक्तों में नाराजगी

कोरोना को लेकर बिहटा बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर में पूजा पर लगी रोक के बाद से भक्त नाराज हो गए हैं. वहीं, मंदिर के महंत बाबा जमुनादास ने बताया कि देर शाम मंदिर न्यास बोर्ड की ओर से कोरोना को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.

patna
मंदिर में पूजा पर लगाई गई रोक

By

Published : Mar 21, 2020, 4:26 PM IST

Updated : Mar 21, 2020, 5:19 PM IST

पटना: राजधानी के बिहटा प्रखंड स्थित बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर में कोरोना को लेकर पूजा पर रोक लगा दी गई है. यह फैसला मंदिर प्रशासन की ओर से लिया गया है. इसके चलते भक्त काफी नाराज हैं. उनका कहना है कि कोरोना कभी मंदिर के अंदर नहीं आ सकता है. इससे हिंदू धर्म की आस्था को ठेस पहुंच रहा है.

भक्तों में हैं काफी नाराजगी
बता दें कि बिहटा का ये काफी प्राचीन मंदिर है. यहां पर भक्त दूर दराज से पूजा करने आते हैं, लेकिन अब इस पर रोक लगने के बाद से भक्तों और स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी है. वहीं, इस रोक के बाद से मंदिर के आसपास के मालाकार भी नाराज है. क्योंकि उनका व्यवसाय भी रोक के बाद से बंद हो चुका है.

देखें पूरी रिपोर्ट

मंदिर में पूजा करने से लगाई गई रोक
मंदिर के महंत बाबा जमुनादास ने बताया कि शुक्रवार की शाम मंदिर न्यास बोर्ड की ओर से कोरोना को देखते हुए फैसला लिया गया है. अगले आदेश तक भक्तों के लिए मंदिर के अंदर पूजा करने पर रोक लगा दी गई है. भक्त लोग बाहर से ही पूजा कर सकते हैं.

Last Updated : Mar 21, 2020, 5:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details