पटनाः बिहार सरकार ने पान मसाला के तीन और ब्रांड को भी 1 साल के लिए राज्य में प्रतिबंधित कर दिया है. राज्य सरकार ने यह कदम मसालों में खतरनाक रसायन की पुष्टि होने के बाद उठाया है. इससे पहले फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने 12 ब्रांड के पान मसालों की बिक्री पर रोक लगाई थी. अब कुल 15 ब्रांड के पान मसाले बिहार में 1 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिए गए हैं.
बिहार में तीन और पान मसालों पर बैन, हानिकारक पदार्थ होने की हुई थी पुष्टि - हानीकारक पदार्थ
पान मसालों में मैग्निशियम कार्बोनेट के इस्तेमाल की पुष्टि के बाद सरकार ने शिखर पान मसाला, सर गोल्ड पान मसाला और विमल पान मसाला पर 1 साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है.
मसालों के तीन बड़े ब्रांड प्रतिबंधित
जिन तीन पान मसालों को सोमवार को खाद्य सुरक्षा विभाग ने प्रतिबंधित किया है वो शिखर पान मसाला, सर गोल्ड पान मसाला और विमल पान मसाला है. सरकार के जारी आदेश के मुताबिक इन तीन पान मसालों के सैंपल बिहार के विभिन्न जिलों से अगस्त महीने में ही लिए गए थे. जांच के बाद इन सब में मैग्निशियम कार्बोनेट के इस्तेमाल की पुष्टि हुई है.
2 सितंबर से लागू हुआ प्रतिबंध
बता दें कि मसालों में मैग्नीशियम कार्बोनेट के इस्तेमाल से हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है. इसे देखते हुए इन पान मसालों के निर्माण, स्टोरेज, डिस्ट्रीब्यूशन और ट्रांसपोर्टेशन के साथ बिक्री पर बिहार में प्रतिबंध लगा दिया गया है. खाद्य सुरक्षा आयुक्त संजय कुमार के जारी आदेश के मुताबिक 2 सितंबर से इन मसालों की बिक्री पर 1 साल के लिए प्रतिबंध रहेगा.